बरसात में फिसली बस,26 यात्री स्वाहा,लगी भयंकर आग |

बरसात में फिसली बस,26 यात्री स्वाहा,लगी भयंकर आग |

यात्रियों का दुर्भाग्य,बस जिस करवट पलटी दरवाजा उधर था |

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया |

हरिद्वार 1 जुलाई उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के बुढ़लाणा में सड़क हादसे में मारे गए 26 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है|
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित, गृह मंत्री अमित शाह,महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे,केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्विटर पर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है|
30 जून की अर्ध रात्री महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक यात्रियों से भरी बस बरसात में फिसल कर डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस का डीजल टैंक फटते ही बस में आग लग गई,स्लीपर बस में यात्रा कर रहे उन यात्रियों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य ये था की बस जिस करवट पलटी, बस का दरवाजा उसी तरफ था|

दरवाजा ना खोल पाने के कारण सब यात्री बस के अंदर ही स्वाहा हो गए, केवल आठ यात्री जो अपनी सीट के पास की खिड़की का शीशा तोड़ कर बाहर निकल सके वॉ भी बुरी तरह झुलसे हुए हैं,घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया  है |

33 यात्रियों से भरी स्लीपर बस 30जून की अर्ध रात्री डेढ़ बजे यवतमाल से पुणे जा रही थी, घटना बुलढाणा के समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस हाइवे की है,देउलगांव खोड़गांव के बीच हादसा रात के डेढ़ बजे उस समय हुआ जब सभी यात्री सो रहे थे|
बताया जा रहा है कि बस इस कदर जल गई है की शवों की पहचान ओर गिनती भी मुश्किल हो गई है |
महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों को पाँच पाँच लाख मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *