भारी भीड़ में छुटा हाथ, चलती ट्रेन से नीचे गिरा दिल्ली का कांवड़िया

 

शाहदरा दिल्ली से हरिद्वार आया था कांवड़िया जल भरने, ट्रेन से गिर कर बुरी तरह घायल हो गया।

आज 9 जुलाई को दोपहर बाद लगभग पौने चार बजे भगत सिंह चौक के निकट एक कांवड़िया उज्जवल पुत्र अनिल सिंह निवासी शाहदरा के घायल अवस्था में पाये जाने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक विपिन चंद्र खंण्डूड़ी, म0का0 टीपी मानसी रावत ने मिली सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच कर
108 तथा कोतवाली ज्वालापुर को सूचित कर घायल को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया।
कांवड़िया उज्जवल ने बताया कि वो दिल्ली से हरिद्वार आते हुए भारी भीड़ के कारण ट्रेन से हाथ छुट जाने के कारण गिर गया।
उज्जवल को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही उसके परिवार को भी सूचित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *