Bhavishya vani,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
Bhavishya vani,️दिनांक – 19 जुलाई 2023*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – वर्षा ॠतु*
🌤️ *मास – अधिक श्रावण*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – द्वितीया 20 जुलाई प्रातः 04:30 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र – पुष्य सुबह 07:58 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
🌤️ *योग – वज्र सुबह 10:26 तक तत्पश्चात सिध्दि*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:45 से दोपहर 02:24 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:28*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:21*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – चंद्र दर्शन (शाम 07:27 से रात्रि 08:48 तक)*
💥 *विशेष- द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *पुरुषोत्तम मास* 🌷
➡ *18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक – पुरुषोत्तम मास*
🌷 *पुरुषोत्तम मास में रोज़ एक बार एक श्लोक बोल सकें तो बहुत अच्छा है*
🌷 *गोवर्धनधरं वन्दे गोपालं गोपरुपिणम |*
*गोकुलोत्सवमीशानं गोविन्दं गोपिका प्रियं | |*
Bhavishya vani,हे भगवान ! हे गिरिराज धर ! गोवर्धन को अपने हाथ में धारण करने वाले हे हरि ! हमारे विश्वास और भक्ति को भी तू ही धारण करना | प्रभु आपकी कृपा से ही मेरे जीवन में भक्ति बनी रहेगी, आपकी कृपा से ही मेरे जीवन में भी विश्वास रूपी गोवर्धन मेरी रक्षा करता रहेगा | हे गोवर्धनधारी आपको मेरा प्रणाम है आप समर्थ होते हुए भी साधारण बालक की तरह लीला करते थे | गोकुल में आपके कारण सदैव उत्सव छाया रहता था मेरे ह्रदय में भी हमेशा उत्सव छाया रहे साधना में, सेवा-सुमिरन में मेरा उत्साह कभी कम न हो |*
🙏🏻 *मै जप, साधना सेवा,करते हुए कभी थकूँ नहीं | मेरी इन्द्रियों में संसार का आकर्षण न हो, मैं आँख से तुझे ही देखने कि इच्छा रखूं, कानों से तेरी वाणी सुनने की इच्छा रखूं, जीभ के द्वारा दिया हुआ नाम जपने की इच्छा रखूं ! हे गोविन्द ! आप गोपियों के प्यारे हो ! ऐसी कृपा करो, ऐसी सदबुद्धि दो कि मेरी इन्द्रियां आपको ही चाहे ! मेरी इन्द्रियरूपी गोपीयों में संसार की चाह न हो,ख आपकी ही चाह हो !*
🌷 *अधिक मास का माहात्म्य* 🌷
Bhavishya vani,अधिक मास में सूर्य की संक्रान्ति (सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश) न होने के कारण इसे “मलमास (मलिन मास)” कहा गया। स्वामीरहित होन से यह मास देव-पितर आदि की पूजा तथा मंगल कर्मों के लिए त्याज्य माना गया। इससे लोग इसकी घोर निंदा करने लगे।*
🙏🏻 *तब भगवान श्रीकृष्ण ने कहाः “मैं इसे सर्वोपरि – अपने तुल्य करता हूँ। सदगुण, कीर्ति, प्रभाव, षडैश्वर्य, पराक्रम, भक्तों को वरदान देने का सामर्थ्य आदि जितने गुण मुझमें हैं, उन सबको मैंने इस मास को सौंप दिया।*
🌷 *अहमेते यथा लोके प्रथितः पुरुषोत्तमः।*
*तथायमपि लोकेषु प्रथितः पुरुषोत्तमः।।*
🙏🏻 *उन गुणों के कारण जिस प्रकार मैं वेदों, लोकें और शास्त्रों में ‘पुरुषोत्तम’ नाम से विख्यात हूँ, उसी प्रकार यह मलमास भी भूतल पर ‘पुरुषोत्तम’ नाम से प्रसिद्ध होगा और मैं स्वयं इसका स्वामी हो गया हूँ।”*
🙏🏻 *इस प्रकार अधिक मास, मलमास, ‘पुरुषोत्तम मास’ के नाम से विख्यात हुआ।*
🙏🏻 *भगवान कहते हैं- ‘इस मास में मेरे उद्देश्य से जो स्नान (ब्राह्ममुहूर्त में उठकर भगवत्स्मरण करते हुए किया गया स्नान), दान, जप, होम, स्वाध्याय, पितृतर्पण तथा देवार्चन किया जाता है, वह सब अक्षय हो जाता है। जो प्रमाद से इस बात को खाली बिता देते हैं, उनका जीवन मनुष्यलोक में दारिद्रय, पुत्रशोक तथा पाप के कीचड़ से निंदित हो जाता है इसमें संदेह नहीं है।*
🙏🏻 *सुगंधित चंदन, अनेक प्रकार के फूल, मिष्टान्न, नैवेद्य, धूप, दीप आदि से लक्ष्मी सहित सनातन भगवान तथा पितामह भीष्म का पूजन करें। घंटा, मृदंग और शंख की ध्वनि के साथ कपूर और चंदन से आरती करें। ये न हों तो रूई की बत्ती से ही आरती कर लें। इससे अनंत फल की प्राप्ति होती है। चंदन, अक्षत और पुष्पों के साथ ताँबे के पात्र में पानी रखकर भक्ति से प्रातःपूजन के पहले या बाद में अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय भगवान ब्रह्माजी के साथ मेरा स्मरण करके इस मंत्र को बोलें*
*देवदेव महादेव प्रलयोत्पत्तिकारक।*
*गृहाणार्घ्यमिमं देव कृपां कृत्वा ममोपरि।।*
*स्वयम्भुवे नमस्तुभ्यं ब्रह्मणेऽमिततेजसे।*
*नमोऽस्तुते श्रियानन्त दयां कुरु ममोपरि।।*
Bhavishya vani,‘हे देवदेव ! हे महादेव ! हे प्रलय और उत्पत्ति करने वाले ! हे देव ! मुझ पर कृपा करके इस अर्घ्य को ग्रहण कीजिए। तुझ स्वयंभू के लिए नमस्कार तथा तुझ अमिततेज ब्रह्मा के लिए नमस्कार। हे अनंत ! लक्ष्मी जी के साथ आप मुझ पर कृपा करें।’*
🙏🏻 *पुरुषोत्तम मास का व्रत दारिद्रय, पुत्रशोक और वैधव्य का नाशक है। इसके व्रत से ब्रह्महत्या आदि सब पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌷 *विधिवत् सेवते यस्तु पुरुषोत्तममादरात्।*
*फुलं स्वकीयमुदधृत्य मामेवैष्यत्यसंशयम्।।*
🙏🏻 *प्रति तीसरे वर्ष में पुरुषोत्तम मास के आगमन पर जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति के साथ व्रत, उपवास, पूजा आदि शुभकर्म करता है, वह निःसन्देह अपने समस्त परिवार के साथ मेरे लोक में पहुँचकर मेरा सान्निध्य प्राप्त करता है।”*
🙏🏻 *इस महीने में केवल ईश्वर के उद्देश्य से जो जप, सत्संग व सत्कथा – श्रवण, हरिकीर्तन, व्रत, उपवास, स्नान, दान या पूजनादि किये जाते हैं, उनका अक्षय फल होता है और व्रती के सम्पूर्ण अनिष्ट हो जाते हैं। निष्काम भाव से किये जाने वाले अनुष्ठानों के लिए यह अत्यंत श्रेष्ठ समय है। ‘देवी भागवत’ के अनुसार यदि दान आदि का सामर्थ्य न हो तो संतों-महापुरुषों की सेवा सर्वोत्तम है, इससे तीर्थस्नानादि के समान फल प्राप्त होता है।*
🙏🏻 *इस मास में प्रातःस्नान, दान, तप नियम, धर्म, पुण्यकर्म, व्रत-उपासना तथा निःस्वार्थ नाम जप – गुरुमंत्र का जप अधिक महत्त्व है।*
Bhavishya vani,इस महीने में दीपकों का दान करने से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। दुःख – शोकों का नाश होता है। वंशदीप बढ़ता है, ऊँचा सान्निध्य मिलता है, आयु बढ़ती है। इस मास में आँवले और तिल का उबटन शरीर पर मलकर स्नान करना और आँवले के वृक्ष के नीचे भोजन करना यह भगवान श्री पुरुषोत्तम को अतिशय प्रिय है, साथ ही स्वास्थ्यप्रद और प्रसन्नताप्रद भी है। यह व्रत करने वाले लोग बहुत पुण्यवान हो जाते है।*
अधिक मास में वर्जित
*इस मास में सभी सकाम कर्म एवं व्रत वर्जित हैं। जैसे – कुएँ, बावली, तालाब और बाग आदि का आरम्भ तथा प्रतिष्ठा, नवविवाहिता वधू का प्रवेश, देवताओं का स्थापन (देवप्रतिष्ठा), यज्ञोपवीत संस्कार, विवाह, नामकर्म, मकान बनाना, नये वस्त्र एवं अलंकार पहनना आदि।*
Bhavishya vani,अधिक मास में करने योग्य*
*प्राणघातक रोग आदि की निवृत्ति के लिए रूद्रजप आदि अनुष्ठान, दान व जप-कीर्तन आदि, पुत्रजन्म के कृत्य, पितृमरण के श्राद्धादि तथा गर्भाधान, पुंसवन जैसे संस्कार किये जा सकते हैं।*
🙏🏻
Bhavishya vani,आज आपका जन्मदिन
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
Bhavishya vani,कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। आपको किसी को साझेदार बनने से बचना होगा और आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है, जिससे बातचीत करते समय आप वाणी की मधुरता बनाए रखें। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माताजी की सेहत में आज गिरावट आ सकती है, क्योंकि उन्हें कोई पैरों में दर्द या गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आप किसी वाद विवाद में पड़ने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपके सोचे समझे हुए सभी काम पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी होगी और आप जीवनसाथी के लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा, जिनमें आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपके कार्यक्षेत्र में आज कामों में डील देने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं चल रही थी, तो पहले भी दूर हो सकती हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम गति पकड़ेगा, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें, नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं और आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगाड़ सकती है। जीवनसाथी से चल रहा मतभेद आज बड़े सदस्यों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। आप संतान आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। आपको कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने पर विचार विमर्श करना होगा। आपको वाहन चलते समय सावधानी बरतनी होगी। किसी को बिजनेस में साझेदार बनने से बचना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। व्यापार में आपको बेवजह का तनाव बना रहेगा और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपकी समस्याएं और बढ़ सकती हैं। आपको आज व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपको शारीरिक कष्ट ही होगा। परिवार में किसी शुभ और मंगल कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। छोटे बच्चें आज आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों के विरोधी उनके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं दिलाने वाला है। व्यवसाय में किसी व्यक्ति के माध्यम से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत रहेंगे और आप कोई निर्णय समय से लेकर अधिकारियों को हैरान कर सकते हैं। आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का भी पूरा लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप आपके घर कोई नया मेहमान आ सकता है। जीवनसाथी के लिए भी आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं और उन्हें डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। आप अपनी राह से ना भटके, क्योंकि आपके कुछ विरोधी आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें, तभी आप उससे लाभ ले पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ यदि कोई मतभेद चल रहा था,तो वह दूर हो सकता है। आपके व्यवसाय में आज किसी प्रकार की कोई हानि हो सकती है। परिवार में आज सभी सदस्यों की आवश्यकता होगी। आपको काम में अत्यधिक मेहनत के कारण थकान का अनुभव हो सकता है। आपका कोई बड़ा काम सुलझ सकता है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह साथी की बातों मे आकर कोई बडा निवेश करने से बचाना होगा, नहीं तो उनका कोई नुकसान हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने मन में नकारात्मक ऊर्जा को ना रखें, नहीं तो आपके काफी काम बिगड़ सकते हैं और अपनी अच्छी सोच बनाए रखें। किसी कानूनी मामले में आपको निराशा हाथ लग सकती है। यदि स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। यदि आप किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो वाहन की अचानक खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। परिवार में कोई सदस्य भी घर से दूर रह रहा है, तो उसे परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नए वाहन की खरीदारी का सपना पूरा होगा और आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने के लिए दौड़भाग में लगे रहेंगे। आप मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आप अपनी किसी योजना में अत्यधिक धन ना लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है, इसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन आप किसी से आज अपने मन में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं, तभी आपको उनका समाधान मिल सकेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको आज अत्यधिक काम के कारण मानसिक तनाव और शारीरिक थकावट हो सकती है, लेकिन आप अपने कामों पर से ध्यान न हटाएं। परिवार में आज शांति भरा माहौल रहेगा, जो आपके लिए समस्या बन सकती है। फिर भी आप दोनों पक्षों को सुनकर कोई निर्णय ले। आप किसी परिचित से आज किसी बात को लेकर फैसला ले सकते हैं। यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है,Bhavishya vani,
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
www.panitjiharidwarwale.com
Bhavishya vani,जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏