Bhimgoda barrage,भीमगोड़ा बैराज के क्षतिग्रस्त गेट का निरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल।

Bhimgoda barrage, हरिद्वार 17जुलाई, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी पर बने भीम गौड़ा बैराज का गहनता से जायजा लिया l

Bhimgoda barrage,भीमगोड़ा बैराज के क्षतिग्रस्त गेट का निरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल।
Bhimgoda barrage,भीमगोड़ा बैराज के क्षतिग्रस्त गेट का निरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल।

जिलाधिकारी ने बैराज पहुंचते ही पूरे बैराज का बारीकी से निरीक्षण किया तथा बैराज के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली l

Bhimgoda barrage,हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज का एक गेट कल भीमगोड़ा बैराज का नम्बर 10 गेट खोले जाने के प्रयास में टूट गया था,और एक तार पर लटक गया,

Bhimgoda barrage,सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैराज में कुल 22 गेट हैं, जिनमें से गेट नम्बर 10 का कुछ हिस्सा टूट गया था, जिसकी मरम्मत शुरू कर दी है, जिसे जल्दी ही ठीक कर दिया जायेगा तथा खतरे की कोई बात नहीं l

Bhimgoda barrage,भीमगोड़ा बैराज,जोकि अलग राज्य बनने के बाद भी उतरप्रदेश द्वारा ही संचालित किया जाता है का 1984 में बनने के बाद कोई रखरखाव ही नहीं किया गया।चालीस साल का लम्बा अर्सा बिना रखरखाव के बीत गया है।

Bhimgoda barrage,इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेट की मरम्मत जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें l
इस मौके पर एस डी एम पूरण सिंह राणा व सिंचाई विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थेBhimgoda barrage

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *