Big herd of elephants,हरिद्वार की बीच सड़क दौड़ हाथियों का बड़ा झुंड, लोग भयभीतBig herd of elephants,हरिद्वार की बीच सड़क दौड़ हाथियों का बड़ा झुंड, लोग भयभीत

 

Big herd of elephants,हरिद्वार की बीच सड़क दौड़ हाथियों का बड़ा झुंड, लोग भयभीत

Big herd of elephants racing in the middle of the road in Haridwar, people scared

कुछ दोपहिया वाहन आये चपेट में वन विभाग ने खदेड़ा जंगल में

Big herd of elephants,हरिद्वार सेक्टर 1 क्षेत्र में आज अचानक हाथियों का एक बड़ा झुंड आ जाने से,अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड जिसमें हाथियों के बच्चे भी थे, बी एच ई एल के बाजार वाले इलाके में दोपहर लगभग ग्यारह बजे भरे बाजार में दौड़ते नजर आये|,Big herd of elephants

हालांकि वन विभाग और पुलिस की टीमें लोगों को लगातार दोदते हुए सचेत कर रही थीं इस कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया किन्तु कुछ सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को हाथियों की चपेट में आने से नुकसान हुआ |
पुलिस और वन विभाग की टीमों ने हाथियों को बाजार वाले इलाके से बाहर खदेड़ने की कोशिश की

बाजार और आवासीय इलाकों में हाथियों के बड़े झुंड की तोड़फोड़ से भेल सेक्टर 1 क्षेत्र में भी का वातावरण बना हुआ है क्यों की इससे पहले भी शुक्रवार को हाथियों के बाजार में घुस आया था। देखें  वीडियो –

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *