बिल्केश्वर नगर सहकारी गृह निर्माण समिति में उल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह।
देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार सहकारी गृह निर्माण समिति बिल्केश्वर नगर में सभापति वीरेन्द्र चढ़ा ने ध्वजारोहण किया, तथा सचिव महेंद्र अरोड़ा कोषाध्यक्ष कुलभूषण सक्सेना ने संयुक्त सहयोग किया।

ध्वजारोहण के अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्य ओम प्रकाश राघव, रामेंद्र सिंह, उपसभापति सुग्रीव सिंह, पूर्व सभापति सनत कुमार, पूर्व सचिव शशि भूषण सक्सेना, एवम समिति के सम्मानित सदस्य कैलाश केशवानी, दुर्गेश बर्मन, सुरेन्द्र अरोड़ा, अरूण राघव,भारत केशवानी, राजेश जोशी, कमल किशोर सेठ, श्रीमती अनिता जोशी, चेतन अरोड़ा, श्रीमती लता जोशी, गौरव चौधरी, रवि भूषण, योगेश शर्मा, मदन मोहन पालीवाल, आदि सम्मिलित रहे।


सभापति वीरेन्द्र चढ़ा ने सभी बिल्केश्वर नगर वासियों को शुभकामनाए प्रदान करते हुए कहा हमारा ये आजाद देश आज निरंतर उन्नति करते हुए दुनियां में सफलता के परचम फहरा रहा है, दिनों दिन नये किर्तिमान बनाता हुआ हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षित और सुखी होने का संदेश दे रहा है और ये तोहफा हमें हमारे उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने दिया है जो हंसते हुए देश के लिए कुर्बान हो गये,उन तमाम सेनानियों को हमारा नमन है।

समिति के सचिव महेंद्र अरोड़ा ने कहा हमें हमारे सेनानियों द्वारा दिए आजादी के इस तोहफे की सुरक्षा और सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहना है और अपनी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहना है।
समिति के कोषाध्यक्ष कुलभूषण सक्सेना ने तमाम बिल्केश्वर नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमें अपनी संस्कृति के आदर्शों को पिंडियों तक विस्तार देना होगा ताकि हमारे देश का सम्मान हमेशा कायम रहे।
सुबह 9 बजे बिल्केश्वर नगर के झंडा ग्राउंड में पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान के साथ जय हिन्द के नारों के बीच सभी बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की।