BJP releases its list,भाजपा ने 18वीं लोक सभा के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की, अन्य पार्टियों में खलबली।

BJP releases its list, of candidates for the 18th Lok Sabha, creating panic among other parties.

16 जून 24 को पूरा होना है वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल

हरिद्वार में पार्टी करेगी परिवर्तन पौड़ी गढ़वाल पर भी शशोपंज

BJP releases its list,भारतीय जनता पार्टी ने आज पूरे भारत में अपने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।
स्वंय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से ही चुनाव लडेंगे और अमित शाह गांधी नगर से प्रत्याशी होंगे, किरन रिजिजू को अरुणाचल पश्चिम से टिकट मिलेगा।BJP releases its list,

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों में से तीन पर पूर्व सांसद टिहरी गढ़वाल से श्रीमती माला राज लक्ष्मी, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल उद्धम सिंह नगर से अजय भट्ट प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, उत्तराखंड की हरिद्वार और पौड़ी की सीटों पर बदलाव सुनिश्चित है, क्योंकि हरिद्वार से पूर्व प्रत्याशी से हरिद्वार की जनता की नाराज़गी जग ज़ाहिर है, इतना ही नहीं पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी पोखरियाल के पक्ष में नहीं है।
पौड़ी गढ़वाल को लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।,BJP releases its list

भाजपा के तमाम प्रत्याशियों की सूची पर नजर डालें तो सभी जगह रिपिटेशन ही है, इस बार एक खास बात ये है कि भाजपा ने चुनाव अधिसूचना से पूर्व कुछ इस तरह सूची जारी की है जैसे पार्टी पूरा होमवर्क करके पूरी तैयारी के साथ चुनावी जंग के मैदान में उतरने को आतुर है,BJP releases its list

जबकि वर्तमान लोक सभा के कार्यकाल केअभी लगभग साढे तीन महीने बाकी हैं , वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को पूरा होने वाला है।

इस बार अप्रैल अथवा मई तक चुनाव होने की सम्भावना है, इसमें भी मई में चुनावों की सम्भावना अधिक है क्योंकि अप्रैल में बच्चों की परीक्षाएं है, चुनावों के लिए स्कूलों का उपयोग मतदान केन्द्रों के तौर पर होना तभी संभव है जब परिक्षाएं समाप्त हो जायेगी।

भाजपा की अचानक जारी हुई सूची ने अन्य पार्टियों में खलबली मचा दी है,BJP releases its list

BJP releases its list,भाजपा ने 18वीं लोक सभा के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की, अन्य पार्टियों में खलबली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *