हेमकुण्ड साहिब मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला श्रद्धालु का शव बरामद
लगभग पांच फुट बर्फ के नीचे दबी थी अमृतसर की महिला
दिन रात की कडी मशक्कत से SDRF ने ढूंढ निकाला।
4 जून को हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से 1 किलोमीटर पहले अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से श्रद्धालुओं का एक दल बर्फ के सैलाब में फंस गया था।
कुल 5 श्रद्धालुओं के इस दल में 3 महिलाएं व 2 पुरुष शामिल थे, यात्रा मार्ग पर ही तैनात एसडीआरएफ की टीम ने एवलांच में फंसे यात्रियों की तुरंत सहायता करते हुए तीनों पुरुषों और एक महिला को कल ही 4 जून को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचा दिया था।
इसी दल की एक महिला कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष ,पत्नी श्री जसप्रीत सिंह,निवासी अमृतसर ,पंजाब लापता हो गई थी।
एसडीआरएफ के जांबाज जवानों ने रात के अंधेरे में भी महिला की खोज में अपनी कार्रवाई जारी रखी, किंतु देर रात में एक बार फिर से एवलांच की संभावनाओं को देखते हुए एसडीआरएफ को अपना सर्च अभियान बीच में ही
एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन क
यात्रा मार्ग पर पूर्व से ही तैनात SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 05 श्रद्धालुओं को (03 महिलाएं व 02 पुरुष ) सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया था व एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रात्रि में रोकना पड़ा।
आज 5 जून को सवेरे तड़के से ही SDRF ने लापता महिला खोज में पुनः सर्चिंग आरम्भ की।
गहन सर्चिंग के और कडी मशक्कत के बाद लगभग पांच फुट बर्फ की मोटी परत के नीचे दबी महिला श्रद्धालु कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष ,पत्नी श्री जसप्रीत सिंह,निवासी अमृतसर ,पंजाब के शव को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला।
कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर कर घांघरिया लाये जाने के बाद आवश्यक अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
जहां से पुलिस शव को पोस्टमार्टम शिनाख्त आदि के लिए उपयुक्त स्थल के लिए रवाना हो गई। देखें वीडियो:-