Bounty on Councilor,रजिस्ट्रार कानूनगो पर हमले के आरोप में पार्षद पर पुलिस ने की 25000 इनाम की घोषणा
रुड़की के पार्षद आरोपी सचिन चौधरी की सूचना देने वाले को दिया जाएगा ₹25000/- का ईनाम- एसएसपी
गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना, संभावित स्थानों पर दी जा रही है दबिश
राजकीय कार्यों में बाधा बनना गंभीर अपराध, जल्द आरोपी सलाखों के पीछे मिलेंगे- एसएसपी अजय सिंह*
Bounty on Councilor,कोतवाली रुड़की के अन्तर्गत रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सचिन चौधरी (पार्षद), शुभम व अन्य अज्ञात के विरुद्ध 17 जुलाई को मारपीट करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथापाई करने का आरोप, तथा आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में, इन तमाम बातों के आधार पर Bounty on Councilor,मु0अ0सं0 451/23 धारा 147, 149, 332, 353, 504, 506 I.P.C. व 51(A) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त अभियोग में मुख्य आरोपी सचिन चौधरी व अन्य के बचने के लिए लगातार फरार चल रहे हैं।
Bounty on Councilor,सचिन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें गठित कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, जनता द्वारा उक्त आरोपी सचिन चौधरी (पार्षद)Bounty on Councilor,की सूचना देने पर नाम गोपनीय रखते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कराने या सूचना देने वाले को ₹25,000/- का ईनाम दिया जाएगा,Bounty on Councilor