Shravani Upyakram, रक्षाबंधन पर हरिद्वार में ब्राह्मणों ने श्रावणी उपाक्रम (हेमाद्रि संकल्प)गंगा तट पर विधि विधान से किया।
Shravani Upyakram, On Rakshabandhan, Brahmins in Haridwar performed Shravani Upyakram on the banks of Ganga with due rituals
वर्ष भर हुए अंजाने पापों से मुक्ति, और यज्ञोपवीतों की शक्ति, स्थापना का पर्व है श्रावणी उपाकर्म।
Shravani Upyakram, धर्म रक्षा मिशन द्वारा राजघाट कनखल में श्रावणी उपाक्रम रक्षाबंधन के महापर्व पर श्रावणी उपाकर्म किया गया जिसमें सभी ब्राह्मणों ने मिलकर यज्ञोपवितों की प्राण प्रतिष्ठा की उससे पूर्व वर्ष भर के किए हुए जाने अनजाने पापों का प्रायश्चित रूप दश विद स्नान किया ।
गंगा जी की मृतिका , भस्म , गांय के गोबर से स्नान किया पंचगव्य प्राशन किया ऋषि तर्पण आदि करने के पश्चात गणपति नवग्रह कलश इत्यादि की पूजा कर सप्त ऋषियों की स्थापना की गई ।
सप्तर्षियों की स्थापना के बाद यज्ञोपवीत में सभी देवी देवताओं का आवाहन प्राण प्रतिष्ठा पूजन आदि किया और ऋषियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं कृपा प्राप्त करने के लिए वेद पाठ आदि किया गया।
श्रावणी उपक्रम में सभी ब्राह्मणों ने भाग लिया, श्रावणी उपक्रम में भाग लेने में आचार्य नितिन शुक्ला , डॉक्टर प्रतीक मिश्रापुरी, दीप रतन शर्मा नीरज शुक्ला विनीत पाराशर अभिनव शुक्ला, यज्ञ चक्रपाणि, मनोज शर्मा आदित्य शर्मा अंकित शर्मा, रचित शर्मा , नीतीश सिखोला,अमित मिश्रा, मनोज शर्मा, प्रहलाद चौबे, योगेश शर्मा,दीपांशु कौशिक, अनमोल वशिष्ठ, अक्षत वशिष्ठ, नितिन झा, शिवम गौतम, मानविक गौतम,आदि ब्राह्मणों ने श्रावणी उपक्रम विधि विधान से किया।