Chidbasa rescu opretion, गोमुख चीड़बासा में फंसे 38 यात्रियों को SDRF ने सुरक्षित निकाला,2 लापता।
Chidbasa rescu opretion, SDRF rescued 38 passengers stranded in Gomukh Chidbasa, 2 missing.
Chidbasa rescu opretion, भारी बारिश और खराब मौसम के चलते उत्तरकाशी गंगोत्री पैदल मार्ग पर बने चीड़बासा का पुल टूटने के कारण नदी के दूसरे छोर पर फंसे 40 में से 38 लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि दो लोग लापता हैं।
Chidbasa rescu opretion, रेस्क्यू टीम प्रभारी द्वारा सेटेलाइट फोन के माध्यम से बताया गया कि SDRF टीम द्वारा आज दिनांक 05 जुलाई 2024 में 38 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिसमें 25 कावड़िये, 05 महिला यात्री, वाडिया इंस्टीट्यूट देहरादून से 08 यात्री, शामिल हैं जबकि 2 यात्री नदी से लापता है। रेस्क्यू टीम द्वारा फंसे हुए सभी यात्रियों को सकुशल निकाल लिया गया है, Chidbasa rescu opretion