सलामी का अंदाज पसंद आया तो मुख्यमंत्री ने दे दिया इक्कीस सौ ईनाम
Chief Minister gave 2100 reward if he liked the style of salami
आज 9 जून को हरिद्वार दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हेलीपैड भल्ला इंटर कॉलेज पर सैरिमोनियल ड्रेस से सजे हरिद्वार पुलिस के जवानों ने सलामी दी तो मुख्यमंत्री को सलामी का अंदाज इतना पसंद आया कि सलामी व टर्न आउट पर जवानों के उत्साहवर्धन के लिए खुश रहो 2100 रुपए का नगद पुरस्कार दे दिया।
मुख्यमंत्री से इनाम पा कर जवान बहुत खुश नजर आए, जवानों ने कहा बात राशि की नहीं बात ये है कि मुख्यमंत्री ने हमारी मेहनत को संजीदगी से लिया।