संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में हत्या, हरिद्वार के नाजिम गैंग से था जुडा

 

उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की लखनऊ कैसरबाग अदालत में गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
जीवा मुखतार अंसारी का खास गैंगस्टर बताया जाता है, पेशी पर आये संजीव जीवा को एक व्यक्ति ने पांच राउंड गोलियां मारी।
इस गोली काण्ड में एक बच्ची और एक पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
संजीव जीवा का हरिद्वार के कई प्रकरणों से नाम जुडा रहा है।
कोर्ट परिसर में हुई हत्या को लेकर लखनऊ जिला अदालत के वकील खासे नाराज हैं।
हाल ही में हरिद्वार के कंबल व्यापारी अमित दीक्षित की हत्या के मामले में भी संजीव जीवा पर साजिश रचने के आरोप था कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का नाम अमित दीक्षित की हत्या की साजिश रचने में नाम आया था।

 निर्मला छावनी हरिद्वार निवासी कंबल व्यापारी अमित दीक्षित की घर से दुकान जाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने दावा किया था कि बदमाश हत्या तो कनखल के प्रापर्टी डीलर सुभाष सैनी की करने आए थे, लेकिन कद काठी एक जैसी होने के भुलावे में वे भूलवश अमित दीक्षित की हत्या कर बैठे। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड की साजिश रचने वाले विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया था, जबकि मैनपुरी जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को 120 बी का आरोपी बनाया गया था।
इसके अलावा भी कई कुख्यात हत्याकांड में संजीव जीवा का नाम जुडा रहा है।
हरिद्वार में संजीव जीवा नाजिम गैंग से जुड़ कर आतंक का दूसरा नाम बन गया था,एक कम्पाऊडर से जीवन की शुरुआत करने वाले जीवा ने बाद में सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़कर कई घटनाओं को अंजाम दिया 1997 में हुई भाजपा के कद्दावर नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में भी जीवा का नाम सामने आया, हरिद्वार के धनश्याम भगत और सनत हत्या कांड में भी संजीव जीवा का नाम चर्चाओं में रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *