मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12अक्टूबर को पिथौरागढ़ भ्रमण की तैयारियों का जायजा
Chief Minister Pushkar Singh Dhami took stock of the preparations for Prime Minister Narendra Modi’s visit to Pithoragarh on October 12.
12 अक्टूबर को सुबह 8:20 पर प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।आदि कैलाश शिवस्थली आदि कैलाश और पर्वती कुंड के दर्शन करेंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ भ्रमण के दृष्टिगत प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे,आज देर शाम प्रधान मंत्री के पिथौरागढ़ आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को सुबह 8:20 पर प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।आदि कैलाश शिवस्थली आदि कैलाश और पर्वती कुंड के दर्शन करेंगे उसके बाद 10:20 पर जनपद अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचेंगे।दोपहर 1:40 पर वापस पिथौरागढ़ नैनी सैनी हवाई अड्डा पहुंचकर 2:40 पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे 4:20 पर उत्तर प्रदेश के बरेली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे पीएम मोदी के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है एसपीजी ने दोनों ही जगह पर सुरक्षा की कमान संभाली हुई है स्थानीय पुलिस के साथी इंटेलिजेंस और लो के लोग भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं।