Motorcyclist dies,रुद्रप्रयाग तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि जाते हुए मोटरसाइकिल सवार गिर 20 मीटर गहरी खाई में ,मौके पर मौत
Rudraprayag: Motorcyclist dies after falling into 20-metre deep gorge while travelling from Tilwara to Agastyamuni
SDRF टीम द्वारा 20 मीटर खाई से किया गया शव को रेस्क्यू
Motorcyclist dies,आज 10 अक्टूबर की सुबह ही एक अनहोनी घटना के साथ हुई 10 अक्टूबर 2023 को थाना अगस्तयमुनि क्षेत्र में सिल्ली के पास एक व्यक्ति जो संभवतः अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए निकल था, जो तस्वीरें बात रही है पीठ पर बैग स्वच्छ कपड़े बेल्ट और मोटर साइकिल,मोटर साइकल पर सवार नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी रुद्रप्रयाग के रूप में पहचाने गए व्यक्ति की अगस्तयमुनि क्षेत्र में सिल्ली के पास मोटरसाइकिल सहित खाई में गिरने से मौत हो गई |,Motorcyclist dies,
घटना की सूचना थाना अगस्तयमुनि द्वारा SDRF टीम को देते हुए बताया कि अगस्तयमुनि क्षेत्र में सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर ASI हरीश बंगारी के साथ SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।,Motorcyclist dies,
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी, रुद्रप्रयाग तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि मार्ग पर जा रहा था जो अचानक मोटर साइकिल सहित अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें उस व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।,Motorcyclist dies,
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा 20 मीटर खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा पैदल मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।,Motorcyclist dies,
देखें वीडियो –