मदारी का खेल देखते लापता हो गए बच्चे
चंद घंटों में लापता बच्चों को पुलिस ने किया परिवार के हवाले
बच्चे मदारी का खेल देखने गये और लापता हो गए थाना खान पुर के अंतर्गत एक महिला ने अपने दो बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तुरंत बच्चों की खोज कर गुमशुदा दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर बिखेरी खुशियां
परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
आज शालिग्राम निवासी गोवर्धनपुर की पत्नी ने थाने में आकर सूचना दी की उनकी पुत्री जाह्नवी उम्र 6 व पुत्र दीपक उम्र 8 वर्ष, गांव में मदारी का खेल देखने के दौरान कहीं खो गए जो अभी तक वापस नहीं आये।
खानपुर पुलिस द्वरा तत्काल कार्यवाही करते हुए आस पास के क्षेत्रों में ढूंढखोज की व ग्राम रोहाल्की से उपरोक्त दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया।