cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित

 

कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा, कोटद्वार का चारों ओर से सम्पर्क कटा,लोग फंसे।

नैनीताल, काठगोदाम में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें तैनात।

Cloud burst,उत्तराखंड, 8 और 9 अगस्त की रात कोटद्वार के ग्रासटन गंज में बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुक़सान का समाचार है।

Cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दुगड्डा सिद्धबली पुल टूट गया है, और कई मुख्य मार्ग पक्की सड़कें भालागढ रामनगर रोड कई किलोमीटर तक पूरी तरह बह गई है और बाकी भारी मलबे और बडे बडे बोलडरों से ढंक गई है,cloud burst

Cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा
Cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा

 

Cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा
Cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा

लोगों के घरों तक मलबा पहुंचने से जनजीवन पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो गया है। हालांकि अभी किसी तरह की जन हानि का कोई समाचार नहीं है लेकिन जगह जगह लोग फंसे हुए हैं।

Cloud burst,बताया जा रहा है कि कोटद्वार के कई क्षेत्रों को खाली करने की चेतावनी प्रशासन द्वारा जारी की गई है लेकिन इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कहना है कि रास्ते पूरी तरह बंद हैं, ऐसे में हम कहीं जा नहीं सकते हैं, लोगों को पीने के पानी और खाने के समान को लेकर मुश्किलों कि सामना करना पड़ रहा है।

जनपद नैनीताल तथा पौड़ी गढ़वाल में कई जगहों पर भारी वर्षा से जलभराव हो गया है और मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बहुत सारे लोगों ने Newsok24.comको व्हाट्सएप कर अपने क्षेत्रों की विडियो भेजी हैं देखें:-
इसके अलावा कल रात्रि जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत मुखानी, छड़ायल, काठगोदाम तथा पौड़ी के कोटद्वार, आमपडाव इत्यादि स्थानों पर अतिवृष्टि से नदी नालों के उफान पर आने से नदी किनारे रह रहे मकानों में जलभराव होने से वहाँ फंसे स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत SDRF टीम को सूचित किया गया।
सूचना पर SDRF टीमें मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुँच गई है।
SDRF टीम द्वारा नैनीताल में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों जैसे मुखानी, छड़ायल, काठगोदाम इत्यादि स्थानों में जलभराव का जायज़ा लिया और जलमग्न हुए घरों व नदी किनारे बने मकानों में रह रहे लोगो को संभावित खतरे के बारे में सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर चलने का आग्रह किया।

SDRF टीम द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी रात नैनीताल क्षेत्र में मौके पर कड़ी नजर बनाये रखी गयी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल प्रतिवादन किया जा सके,cloud burst  देखें दोनों विडियो:-

2 thought on “Cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा”
  1. कोटद्वार उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ लोगों को बॉडी मार्ग जो है पूरा बंद है दो-तीन साल पुराना पुल था टूट गया लोगो घरों में बरसात से बहुत पानी भरा है

    1. ओह दुखद, आपदा ग्रस्त अपने क्षेत्र के फोटो और समाचार हमें व्हाट्सएप करें हम शासन प्रशासन तक आपकी बात पहुंचायेंगे।
      9837776625 पर what’s app करें 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *