cloud burst,उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जगह जगह भारी नुक़सान, कुमाऊं मंडल अधिक प्रभावित
कोटद्वार ग्रासटन गंज में बादल फटा, कोटद्वार का चारों ओर से सम्पर्क कटा,लोग फंसे।
नैनीताल, काठगोदाम में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें तैनात।
Cloud burst,उत्तराखंड, 8 और 9 अगस्त की रात कोटद्वार के ग्रासटन गंज में बादल फटने से क्षेत्र में भारी नुक़सान का समाचार है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दुगड्डा सिद्धबली पुल टूट गया है, और कई मुख्य मार्ग पक्की सड़कें भालागढ रामनगर रोड कई किलोमीटर तक पूरी तरह बह गई है और बाकी भारी मलबे और बडे बडे बोलडरों से ढंक गई है,cloud burst
कोटद्वार उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ लोगों को बॉडी मार्ग जो है पूरा बंद है दो-तीन साल पुराना पुल था टूट गया लोगो घरों में बरसात से बहुत पानी भरा है
ओह दुखद, आपदा ग्रस्त अपने क्षेत्र के फोटो और समाचार हमें व्हाट्सएप करें हम शासन प्रशासन तक आपकी बात पहुंचायेंगे।
9837776625 पर what’s app करें 🙏