Cm uttrakhand,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात।
Cm uttrakhand, Pushkar Singh Dhami met Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari.
Chief Minister, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली यात्रा पर हैं, उत्तराखंड के लिए विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों और राजनेताओं से सम्पर्क साध चुके हैं, इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari से भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की,Chief Minister
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वर्ष 2016 में ही सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।
साथ ही मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने, देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को ‘विजन-2047’ में सम्मिलित करने एवं अफजलगढ़-भागूवाला बाईपास के निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया, Chief Minister