खौफनाक मंजर, महिला का शव कटर की सहायता से निकाला
Creepy scene, woman’s dead body removed with the help of cutter
खौफनाक हादसा, सेना के दो जवान अपनी मां सहित दुर्घटना ग्रस्त।
800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, मां और एक बेटे की मौत दूसरा जिंदगी से जूझ रहा।
दुर्गम रास्तों से 800 मीटर खाई में उतरे एसडीआरएफ के जवान, किया रेस्क्यू
उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी बड़ेथी में आज 5 जुलाई की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में सवार तीन लोगों में से दो की घटना स्थल पर ही खौफनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति अभी जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
घटना के कुछ चश्मदीद लोगों ने पूरी घटना की सूचना सीधे, SDRF को दी, घटना की सूचना पाकर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से SDRF टीम मुख्य आरक्षी मनोज चौहान के निर्देशन में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर बथेडी में लगभग 800 मीटर नीचे गिरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार तक अपनी पहुंच बनाई।
SDRF टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 800 मीटर गहरी खाई में रोप की सहायता से खाई उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बना रेस्क्यू अभियान शुरु किया।
एसडीआरएफ के अनुसार वाहन संख्या HR26BE6018 में 03 लोग सवार थे जिसमें 1 महिला व 2 पुरुष थे, जोकि चिन्यालीसौड़ की तरफ से अपने गांव इंद्रा टिपरी जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कार सवार महिला के साथ दोनों उनके बेटे थे जो भारतीय सेना में सेवारत है।
घटना में एक पुरुष घायल अवस्था में था तथा दूसरे पुरुष व महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर उचित उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जबकि दूसरे पुरुष के शव को भी स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचा दिया गया है।
जबकि अन्य सवार महिला का शव जो वाहन में ही बुरी तरह फंसा हुआ था को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन काटकर बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घटना में घायल भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, जबकि कार सवार महिला श्रीमती पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़ और नाम विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई महिला का शव कटर की सहायता से निकाला गया। देखें वीडियो:-