Haridwar me tej barish तेज बहाव और बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर डूबते लोगों को बचाया। देखिए कई समाचार एक साथ:-देखें विडियो
Rescued people drowning at different places due to strong current and rain. See many news at once: –
1.हरिद्वार-कांगड़ा पुल के पास डूबते कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान,बचाई जान
2.देहरादून- छिद्दरवाला में सोंग नदी के टापू पर फंसे लोगों किया सफल रेस्क्यू।
3.पेंटागन स्पा सेंटर पर हरिद्वार पुलिस का औचक छापा
Haridwar me tej barish 5 जुलाई को जनपद हरिद्वार में कांगड़ा पुल के पास एक कांवड़िया गंगा नदी के किनारे नहाते समय अचानक अनियंत्रित होकर नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। Haridwar me tej barish
कांगड़ा पूल पर पूर्व से ही मौजूद SDRF टीम के जवान आशिक अली द्वारा डूबते युवक को देखकर तत्काल प्रतिवादन करते हुए राफ्ट के माध्यम से युवक को सकुशल बाहर निकाला व उसके जीवन को सुरक्षित किया, युवक का नाम मंजीत उम्र – 22 वर्ष निवासी, मानेश्वर, हरियाणा है Haridwar me tej barish
यह भी पढे : भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
देहरादून- छिद्दरवाला में सोंग नदी के टापू पर फंसे लोगों किया सफल रेस्क्यू।
आज 5 जुलाई 2023 को आपदा नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि अतिवृष्टि से छिद्दरवाला में सोंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण 2 लोग नदी पर बने टापू में फंस गए हैं। Haridwar me tej barish
सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के निर्देशन में SDRF रेस्क्यू टीम मय फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर बिना समय गंवाए राफ्ट की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सकुशल राफ्ट में बैठाकर नदी के पार लाया गया। Haridwar me tej barish
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति का नाम
1. विक्की पुत्र चंद्रवीर सिंह, उम्र 38, निवासी छिदरवाला
2. राजेश पुत्र बलेश्वर उम्र 28 छिदरवाला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, रेस्क्यू टीम में, इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान, मुख्य आरक्षी दरमान सिंह, मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह, आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी नितेश खेतवाल, आरक्षी संदीप सिंह,
पेरामेडिक्स अमित कुमार,
चालक राहुल, ने बचाव अभियान चलाया।
पेंटागन स्पा सेंटर पर हरिद्वार पुलिस का औचक छापा
अनियमितता पाए जाने पर 8 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान
स्पा मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
स्पा सेंटर सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित
हरिद्वार 5 जुलाई थाना सिडकुल के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सिडकुल पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत पेंटागन स्थित स्पा सेंटर ग्रीन व फ्लोट एंड फ्लाई स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई।
स्पा सेंटरों में कमियां एवं अनियमितता पाए जाने पर 8 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान कर स्पा सेंटर मलिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर स्पा सेंटरों को सीज करने हेतु रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की गई।
देखें वीडियो:-