उतराखंड शासन ने कल दोपहर बाद प्रदेश के 24 आई ए एस और एक पीसी एस अधिकारीयों के साथ ही तीन जिलों के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण घोषित किया |
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की जगह अब नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह को हरिद्वार जिले की कमान सोंपी गई है |
विनय शंकर पाण्डे को प्रमोशन पर दिल्ली भेजा गया है विनय शंकर पाण्डे अब दिल्ली मे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री औधयोगिक विकास सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्धयोग तथा निवेश आयुक्त का पद संभालेंगे
|बुधवार को सचिव कार्मिक कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार सुश्री वंदना जिलाधिकारी नैनीताल होंगी |
यापार मुख्य सचिव राधा रतुड़ी अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त पद भार सोंपा गया है,आयुक्त आबकारी हरि चंद्र सेमवाल को भी सचिव मानवाधिकार का अतिरिक्त पदभार सोंपा गया है |डाक्टर पंकज कुमार पाण्डे सचिव औधयोगिक को सचिव लोक निर्माण ,और महानिदेशक खनन बनाया गया है | अन्य कई महत्वपूर्ण पदों की सूची इस तरह है |transfer order dated 17-05-2023
बहुत बहुत बधाई हो