डूबते कांवड़ियों को SDRF ने बचाया

कांवड़ मेले के पहले ही दिन आज हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक कांवड़ियों के गंगा की धारा में बहने और SDRF द्वारा बचाये जाने की कई घटनाएं सामने आई।
जनपद टिहरी- लक्ष्मणझूला के करीब वानप्रस्थ घाट पर डूब रहे 2 कावड़ियों को SDRF ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

आज 4 जुलाई 2023 को ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के करीब वानप्रस्थ घाट पर दो अलग-अलग घटनाओं में घाट पर स्नान करते समय 2 कांवड़िए गंगा नदी के तेज बहाव में आने से नदी में डूबने लगे।

कांवड़ियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पूर्व से ही उपस्थित SDRF उत्तराखण्ड व जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल नदी में छलांग लगा दी, जिसके उपरांत दोनों को सकुशल किनारे पर लाया गया। SDRF जवानों की त्वरित कार्यवाही से उनके अनमोल जीवन की रक्षा हो सकी।

डूबने वाले कांवड़ियों जिन्हें SDRF की सजगता से जीवन दान मिला उन कांवड़ियों में 1- राकेश पुत्र लखमी चंद, उम्र – 22, मीरपुर उत्तरप्रदेश, और दूसरा
2 – लक्ष्मण ठाकुर पुत्र विष्णु, उम्र -16, पल्पा, काठमाडू नेपाल,का रहने वाला है

रेस्क्यू टीम में एस डी आर एफ,Ct. रविन्द्र सिंह Ct. सागर कुमार
जल पुलिस Hc. अनुराग शामिल थे।

एक अन्य घटना में ऋषिकेश नाँव घाट में डूबते युवक को SDRF ने बचाया
आज ही 4 जुलाई 2023 को ऋषिकेश नाँव घाट के पास एक युवक नहाते हुए अचानक गंगा नदी के बहाव में बह कर डूबने लगा।

डूबते कांवड़ियों को SDRF ने बचाया ऋषिकेश में

घटनास्थल पर मौजूद SDRF टीम के आरक्षी मातबर सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गंगा नदी में छलांग लगाकर बहते व डूबते हुए युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर किनारे लाया गया।

गौंडा उतर प्रदेश निवासी पवन कुमार मिश्रा उम्र – 26 वर्ष पुत्र किरचेल मिश्रा। पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *