आंधी-तूफान में हरिद्वार के जगह-जगह दर्जनों बडे पेड धराशाई कई घायल
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन यातायात किया सुचारू घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
बीती रात तेज आंधी तूफान और बरसात के कारण जनपद हरिद्वार में कई स्थानों पर बडे बडे पेड धराशाई हो गए।
कुछ ऐसा मंज़र रहा जैसे अधर पर ही रखे पेड जगह जगह लुढ़क गए।
हरिद्वार के ज्वालापुर अंसारी मार्केट में गिरे एक पीपल के बड़े पेड के नीचे कई लोगों के दबने से भय का वातावरण बना हुआ था, पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
रुड़की फायर स्टेशन के पास मलकपुर चुंगी से आगे हरिद्वार रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशालकाय पेड़ के गिरने से यातायात कई घंटे बाधित रहा पुलिस ने वुडकटर से पेड को काट रास्ता साफ किया।
वहीं पर एक और विशालकाय पेड़ मलकपुर चुंगी नगर निगम के बीच सड़क पर गिरने से यातायात बाधित रहा।
एक अन्य केस में टीपी लाइन रुड़की के पास थाना सिविल लाइन रुड़की मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा।
चौथी पेड गिरने की घटना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के आवास हुई सिटी मजिस्ट्रेट आवास के पास एक पेड़ गिरने के कारण दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए लम्बे समय तक मार्ग बाधित रहा।
पेड गिरने की की एक घटना ढंडेरा के पास रुड़की मार्ग हुई जहां मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा।
खासकर रुड़की क्षेत्र में पेड कुछ ऐसे और इतनी संख्या में गिरे की जैसे हवा से कोई डैकोरेशन पीस उड़ गए हों।
एक अन्य घटना में रुड़की लक्सर मार्ग पर लंढोरा मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास कई पेड़ गिरने से यातायात एवं आवागमन का साधन पूर्णतया बाधित हो गया जिस कारण दोनों तरफ खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहन घंटों फंसे रहे ।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार बीती रात तेज आंधी चलने के कारण देहात क्षेत्र के विभिन्न स्थल पर पेड़ गिरने व यातायात बाधित होने की सूचना पर फायर स्टेशन रुड़की ने दी थी।
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर आवश्यक साजो सामान एवं आपदा उपकरणों वुडन कटर इत्यादि को लेकर उक्त स्थलों के लिए रवाना हुई तथा क्रमवार सभी स्थलों में गिरे पेड़ों को वुडन कटर की सहायता से काटकर पेड़ों को किनारे किया एवं सड़क को यातायात हेतु पूर्णता खोला गया।
हरिद्वार पुलिस के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने रेस्क्यू टीम की बहुत प्रशंसा की उनके आवास के निकट गिरे विशालकाय पेड़ को वुडन कटर की सहायता से किनारे करने के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की मौके पर मौजूद रहे उन्होंने फायर सर्विस द्वारा किए गए कार्यो और तत्काल की गई कार्रवाई की खुले मन से प्रशंसा की।
बिजली व्यवस्था पूर्णतया बाधित होने एवं आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने के चलते बनी विकट परिस्थितियों के बीच टीम ने एक यूनिट के तौर पर काम करते हुए टॉस्क पूरा करने पर आम जनमानस, स्थानीय मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों ने भी हरिद्वार पुलिस की खुले मन से प्रशंसा की।
रेस्क्यू टीम में
1 वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी
2 लीडिंग फायरमैन गयूर अली
3 फायरमैन हरिश्चंद्र राणा शामिल थे।