न्यायालय के आदेश पर घर की तलाशी में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज।
लाखों रुपए मूल्य की स्मैक के साथ शनिवार 6मई को गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी कासमपुर थाना पथरी की सम्पत्ति जब्त करने के आदेश के बाद हरिद्वार सहित उत्तराखंड के नशा तस्करों में खलबली मच गई है। पुलिस द्वारा आज अभियुक्त की, संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई, घर की तलाशी के लिए न्यायालय से अभियुक्त के घर का सर्च वारंट जारी होने के बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू के घर की तलाशी ली, जिसमें अभियुक्त के आलीशान घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए, जिस पर पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
6 मई 23 को थाना पथरी पुलिस द्वारा अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी कासमपुर थाना पथरी को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था जिस संबंध में थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशानुसार अब तक बडी संख्या में नशीला पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।