कालोनी में हाथी

elephant in the colony

हरिद्वार की पाॅश कालोनी बिल्केशवर कालोनी में पिछले दो दिनों से एक हाथी और एक लैपर्ड घरों के आसपास घूम रहे हैं पांच से दस फुट की दूरी पर इस समय समाचार लिखे जाने तक बडा टस्कर हाथी कालोनी की गलियों में घूमता देखा जा सकता है।
बीते रोज हाथी ने कालोनी में एक प्लाट की दिवार भी गिरा दी ये सिलसिला लगातार जारी रहता है,
हाथियों का तांडव तो दिन दहाड़े भी चलता है, पूरी कालोनी की सड़कों पर दौड लगाते हाथियों से कालोनी निवासियों को सुरक्षा देने का कभी कोई उपाय नहीं किया गया, जबकि कालोनी के बगल में ही वन विभाग कार्यालय है, बार बार मांग के बाद भी जंगल और कालोनी के बीच दिवार नहीं बनाई गई।
सोलरफैंसिंग, एलफेंट प्रूफट्रैंच, वन्यजीव रोधी दिवारें,सोलर लाइट आदि कहीं कुछ भी उपाय कभी नहीं किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *