घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक को उतारा, मौत के घाट,तीन  गिरफ्तारघर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक को उतारा, मौत के घाट,तीन  गिरफ्तार

घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक को उतारा, मौत के घाट,तीन  गिरफ्तार 

Entered the house and beat the young man with sticks, killed him, three arrested

पहले हुई मारपीट का मेडिकल कराकर वापस आ रहे परिवार पर जानलेवा हमला

48 घंटे के भीतर हत्या के मुख्य आरोपी सहित 3 दबोचे, अन्य की तलाश जारी

मृतक के भाई की तहरीर पर प्रभावी धाराओं में तत्काल हुआ था दर्ज मुकदमा

घटना गंभीर है, दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा, गलती करने वाले सभी जेल जाएंगे – “एसएसपी हरिद्वार

कोतवाली मंगलौर के अंतर्गत दबंगों की दबंगई,पहले बदमाशों ने घर में घुस कर मारपीट की, और फिर घटना को अंजाम देने के बाद जब घायल लोग अपना मेडिकल करवा कर घर वापिस आरहे थे तो बेखौफ दबंगों की दबंगई इतनी सिर चढ़ी की उन्होंने पीड़ित परिवार पर हमला कर परिवार के एक सदस्य की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी |
1.11.23 को लंढोरा निवासी पंकज ने कोतवाली मंगलौर में लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि विपिन निवासी अकौड़ा खुर्द लक्सर ने अपने 12 अन्य साथियों के साथ पहले शिकायतकर्ता के घर में घुस कर गाली गलौज व मारपीट की व जब परिजन मेडिकल कराकर लौट रहे थे तो रास्ते में घात लगाकर पुनः पीड़ित परिवार पर हमला किया जिसमें लाठी डंडों से की जा रही मारपीट के कारण शिकायतकर्ता के भाई सूर्य की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर में धारा 147, 148, 149, 302, 323, 452, 504, 506 आईपीसी दर्ज किया गया।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने घटना को जघन्य अपराध में शामिल करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों में दबिश देते हुए 48 घंटे के भीतर 12 में से 3 अभियुक्तों को लंढोरा से धर दबोचा।

घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक को उतारा, मौत के घाट,तीन  गिरफ्तार
घर में घुस कर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक को उतारा, मौत के घाट,तीन  गिरफ्तार

गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे भी बरामद किए गए।

हरिद्वार पुलिस के त्वरित “स्मार्ट एक्शन पर” स्थानीय जनता द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर
2- विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3- विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंरोरा मंगलौर

बरामद माल
घटना में प्रयुक्त लाठी और डंडे

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
2-उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
3-हेड कांस्टेबल शूरवीर
4-कांस्टेबल मनीष
5-कांस्टेबल अरुण चमोली
6-कांस्टेबल दिनेश शर्मा

हरिद्वार पुलिस के त्वरित “स्मार्ट एक्शन पर” स्थानीय जनता द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर
2- विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3- विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंरोरा मंगलौर

बरामद माल
घटना में प्रयुक्त लाठी और डंडे

पुलिस टीम
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
2-उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
3-हेड कांस्टेबल शूरवीर
4-कांस्टेबल 458 मनीष
5-कांस्टेबल 360 अरुण चमोली
6-कांस्टेबल 731 दिनेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *