भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🌞 *धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 15 जून 2023*
🌤️ *दिन – गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – आषाढ*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – द्वादशी सुबह 08:32 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र – भरणी दोपहर 02:12 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
🌤️ *योग – सुकर्मा 16 जून रात्रि 02:03 तक तत्पश्चात धृति*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 02:20 से शाम 04:00 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:17*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:20*
👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – प्रदोष व्रत षडशीति-मिथुन संक्रांति
🔥 *विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।
🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷
👉🏻 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें ।*
👉🏻 *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें ।*
👉🏻 *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*
👉🏻 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*
🙏🏻
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *16 जून 2023 शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु*
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि – कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है।
जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने किसी काम को पहल करने की आदत से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आप आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र के कामों पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। बिजनेस के कामों को लेकर किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको वापस मिल सकती है। आपके कार्य में पूरा सहयोग देंगे। आप अपने साथियों का भरोसा जीतने में भी कामयाब रहेंगे, लेकिन किसी आवश्यक कार्य को लेकर आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सक्रियता लेकर आएगा और विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। रिश्तों में बल मिलेगा और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपकी कुछ योजनाएं सफल होंगी और किसी काम को लेकर आप बजट बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी फिजिकल खर्च की आदत के कारण आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपको संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत कार्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा और आप महत्वपूर्ण कार्यों में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आपके किसी अधिकारी से बहसबाजी चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी, लेकिन आप अपने कामों से को समय से पहले पूरा करके देंगे। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके आकर्षण को देखकर आज अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है लेकिन आपको महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी बरतनी होगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे और उन्हें कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा और सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आपकी किसी पुरानी गलती के कारण माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं और पिताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसे नजर अंदाज न करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है और आपको किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना होगा। आपकी सकारात्मकता बढ़ेगी। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी बड़ी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। कामों के पूरा होने से आज आपको खुशी होगी और किसी नई सम्पत्ति से आपको लाभ मिलेगा। विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाएं रखें। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से किसी कार्य को करने के लिए रहेगा और आप अपने आवश्यक कार्य में ढील देने से बचें। आपके लंबे समय से पड़ी हुई योजनाएं सफल होगी और सूझबूझ से आप अपने कामों में आगे बढ़ेंगे। आपको किसी के मामले में पड़ने से बचना होगा। आप किसी परिजन की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। आपको घर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा भी निभाना होगा, नहीं तो माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा और परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। मित्रों के साथ संबंध घनिष्ट रहेंगे। व्यापार में आप यदि किसी काम को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो वह भी दूर होगा। व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत होंगे। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए रहेगा। कामकाज में आप सबको साथ लेकर चलेंगे। लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाएं रखें। मेहनत से काम करके आप वह सब कुछ कर सकते हैं, जिसकी आपके पास अभी तक कमी थी, लेकिन कार्यक्षेत्र के कामों में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखें। आपको कुछ विपक्षी लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। मित्रों के साथ आपको अति उत्साहित होकर आगे बढ़ेंगे। आपको विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में आपके संबंध बेहतर रहेंगे और आपकी सफलता का प्रतिशत भी अच्छा रहेगा। अपने आवश्यक कार्य पर आप पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आप किसी पुरानी आदत को लेकर परेशान रहेंगे। वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर आप परिवार में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ने से आपको खुशी होगी। जीवनसाथी से आपको अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा और आपकी बुद्धिमत्ता में आप आगे बढे़ंगे। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। भौतिक वस्तुओं पर आप पूरा फोकस बनाएं रखेंगे और आपका किसी नए भूमि व वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आप पर्दा उठ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। करियर में आज आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और भाईचारे की भावना को बनाए रखें। आपके संबंध लोगों से सहज रहेंगे। सामाजिकता बढ़ाने की कोशिश में आप लगे रहेंगे और आवश्यक कार्य को करने में आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आप घर या बाहर किसी से फैसले में ना पड़े, नहीं तो आपका किसी से कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल उत्सव जैसा बना रहेगा। रक्त संबंधी रिश्तों में संबंध बेहतर रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा देखकर आपके विरोधी भी हैरान रहेंगे। अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आप अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा। आपके व्यक्तित्व को देखकर लोग हैरान रहेंगे। आपको किसी काम में निसंकोच आगे बढ़ने से बचना होगा। कोई लेनदेन से जुड़ा मामला आपके लिए समस्या बन सकता है
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
www.panitjiharidwarwale.com
forecast every day from haridwar
जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल
Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें 🙏
सिर पर कर्जा ज्यादा हो, तो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी:- पढें