Oplus_131072

Freedom fighter martyr, अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करेंगे स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार

Freedom fighter martyr, families will make the dreams of their ancestors come true.

Freedom fighter martyr, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की पहल पर पूरे देश में विगत 17 महीने से *हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्मारकों तथा शहीद स्थलों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन, पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ शहीद की जीवन गाथा सुनाई जाती है।

आज 5 मई को भी सेनानी शहीद परिवारों द्वारा देशभर में स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के प्रति श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलियां समर्पित की गईं, इस अवसर पर अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में आयोजित कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के बाद शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलियां समर्पित की गईं, इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने सेनानी शहीद परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराते समय अपने देश के लिए जो सपने देखे थे, उनकी अभी तक सरकारों ने अनदेखी ही की है। जिनके त्याग और बलिदान से देश आजाद हुआ, उन्हें न तो यथोचित सम्मान मिला और न ही उनके परिवारों की समस्याओं की ओर सरकारों का ध्यान गया है,Freedom fighter martyr,

Oplus_131072

अब समय आ गया है कि पूरे देश के सेनानी शहीद परिवार *हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* अभियान के माध्यम से अपनी संयुक्त शक्ति से सरकारों को ध्यान देने के लिए विवश करें और अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए कटिबद्ध हो जाएं।

जगदीश वत्स पार्क में आज नरेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने पिता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम किशन वर्मा की जीवन गाथा सुनाते हुए बताया कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ गांव गांव जाकर तिरंगा झंडा फहराते तथा क्रान्तिकारियों का संदेश सुनाते थे,Freedom fighter martyr

जीवन भर उन्होंने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ कोतवाली के सामने भी पुष्पांजलि तथा राष्ट्रगान का कार्य संपन्न हुआ जहां विवेक शर्मा , आशु ठाकुर तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया,Freedom fighter martyr

रुड़की में यह कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष के नीचे आयोजित किया गया। प्रातः 10 बजे स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारी तथा नगर के गणमान्य लोग वहां एकत्रित हुए तथा राष्ट्रगान के साथ अपने शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि देने का कार्यक्रम शुरू हुआ। उसके बाद सुशील कुमार शर्मा ने अपने स्वतंत्रता सेनानी पिताजी का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया तथा सुविख्यात साहित्यकार सुबोध पुंडीर ‘सरित्’ ने अपनी राष्ट्रभक्ति की रचना सुनाकर पूरे माहौल को देश प्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत कर दिया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी सहित, हरि शंकर सैनी, श्रीमती राजकुमारी , संजय चौबे राजीव सैनी, संजीव कुमार सैनी, श्रीमती प्रियंका सैनी, हरपाल सिंह आर्य आदि अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। बाद में यह सभी लोग ब्लॉक रुड़की स्थित स्मृति स्तंभ पर अपने स्वतंत्रता सेनानियों/ शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शहीद जगदीश वत्स के भांजे तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट के मार्गदर्शन में ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्मृति स्तंभ पर भी अनेक गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Freedom fighter martyr, इस मौके पर डाॅ.श्रीगोपाल नारसन ने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद जगदीश वत्स की शहादत का स्मरण किया तथा स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह आजादी हमें बहुत संघर्षों एवं कुर्बानियों के बाद प्राप्त हुई है, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों को जो मान- सम्मान तथा सुविधाएं सरकारों द्वारा मिलनी चाहिएं थी, वह आज तक नहीं मिली है और सरकारें निरंतर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों की उपेक्षा कर रही हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कार्यक्रम में उनके साथ संस्था के संगठन सचिव नवीन शरण निश्चल, इं. राजीव सैनी, मोहित सैनी, श्रीमती कमलेश सैनी, इं. प्रवीण सैनी व राजपाल सिंह आदि अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Freedom fighter martyr, उधर स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ कोतवाली (हरिद्वार)के सामने भी पुष्पांजलि तथा राष्ट्रगान का कार्य संपन्न हुआ जहां विवेक शर्मा , ब्रिजेन्द्र ठाकुर तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

जटवाड़ा पुल पर मुरली मनोहर, अर्जुन सिंह राना, जगदीश लाल पाहवा, वीरेंद्र गहलोत, नरेंद्र वर्मा, कैलाश वैष्णव, धर्मवीर ढींगरा, आदित्य गहलोत, शिवेंद्र सिंह, परमेश चौधरी, लक्सर के विजेंद्र सिंह, विकास नगर देहरादून के अमृतलाल कश्यप, शीला सिंह, माया सिंह, चंद्रप्रकाश मगन, मंजूलता भारती, दिनेश काण्डपाल सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी सराहनीय उपस्थिति रही।

ब्लाक बहादराबाद तथा लक्सर में भी शहीद स्तंभों पर स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों द्वारा विधिवत पुष्पांजलि अर्पित की गई,Freedom fighter martyr

राजा विजय सिंह स्मृति स्थल कुंजा बहादुरपुर, बहादराबाद, लक्सर में भी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने पुष्पांजलि समर्पित करके राष्ट्रगान का गायन किया। हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, हिमाचल तथा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भी यह कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक आयोजित किए गए,Freedom fighter martyr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *