गंगा जन्मोत्सव पर धर्म रक्षा मिशन द्वारा कनखल राजघाट पर भव्य आरती पूजन का आयोजन।
धर्म रक्षा मिशन द्वारा मां गंगा के जन्मोत्सव के महापर्व पर भव्य मां गंगा का पूजन एवं आरती का आयोजन हरिद्वार राजघाट कनखल में किया गया ।
धर्म रक्षा मिशन के अध्यक्ष आचार्य नितिन शुक्ल के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा व डॉक्टर हिमांशु पण्डित ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजा वंदना की।
इस अवसर पर मां गंगा के गुणगान और भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रवीण शर्मा, श्रीमति बाला शर्मा,श्रीमति निशा शर्मा, श्रीमति बीना राजपूत ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कनखल हरिद्वार के जनमानस में बड़े ही श्रद्धा से मां गंगा जी की आराधना अभिषेक पूजन व आरती की ।
कार्यक्रम में मां गंगा के पूजन व आरती का आचार्यत्व संस्था के अध्यक्ष आचार्य नितिन शुक्ला ने किया तथा सभी सदस्यों ने जिसमें राजकुमार प्रधान योगेंद्र शुक्ला अनुज खेरवाल आदित्य शर्मा शैलेश गुप्ता दुर्गेश वर्मा आशीष बंसल, देवेंद्र शुक्ला, ऋषभ दुबे, लव गुप्ता आदि ने भाग लिया।