Ganpati,दूधेश्वर महादेव मंदिर में शुरू हुआ त्रिदिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव।
Ganpati: Three-day Shri Dudheshwar Ganpati Laddu Mahotsav started at Dudheshwar Mahadev Temple.
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥
Ganpati,सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय श्री दूधेश्वर Ganpati,गणपति लड्डू महोत्सव का आयोजन श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति द्वारा किया गया।
जिसके पहले दिन आज मंगलवार को श्रीमहन्त नारायण गिरि दूधेश्वर पीठाधीश्वर की अध्यक्षता मे आज Ganpati,गणेश चतुर्थी पूजन प्राणप्रतिष्ठा अभिजित मुहूर्त मे सुबह 11:50 बजे हुआ।
मुख्य यजमान दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ,उपाध्यक्ष अनुज गर्ग ने सपत्नीक भगवान श्री गणेशGanpati, का पूजन किया अभिषेक किया और 51 किलो के लड्डू का भोग प्रसाद लगाया।
श्रीमहन्त नारायण गिरि दूधेश्वर पीठाधीश्वर साथ भगवान Ganpati,गणेश के साथ 1000 नामो से दुर्वा व मोदक से अर्चन किया, और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
आज केGanpati, पूजन मे श्रीमहन्त नारायण गिरि दूधेश्वर पीठाधीश्वर की अध्यक्षता मे महामण्डलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरि महाराज काली मन्दिर डासना ,महन्त विजय गिरि ,रामवीर गोस्वामी ,अशोक कौशिक हिन्द आत्मा समाचार पत्र ,एवं अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थित मे पूजन हुआ।
त्रिदिवसीय Ganpati,गणपति स्थापना महोत्सव के पहले दिन आज सायं 7:30 से 11 बजे तक प्रख्यात कलाकारों द्वारा भजन संन्ध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आज का पूजन-अर्चन श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय ,आचार्य नित्यानंद,आचार्य अतुल शर्मा ,एवं वैदिक बटुको ने करवाया भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के विजय मित्तल एवं समस्त समिति के सदस्यो ने भव्य श्रृंगार किया एवं व्यवस्था का कार्य श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समस्त सदस्य ,श्रृंगार सेवा समिति के समस्त सदस्य व्यवस्था श्रद्धा पूर्वक सेवा कर रहे हैं।Ganpati,