Garhwali folk singer, गढ़वाली लोकगायक घन्नानंद पंचतत्व में विलीन, हरिद्वार श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार।
Garhwali folk singer, Ghanananda immersed in five elements, last rites performed at Haridwar crematorium.
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक मदन कौशिक भी रहे उपस्थित।
Garhwali folk singer, हरिद्वार में खडखडी स्थित श्मशान घाट पर आज गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध लोक एवं हास्य कलाकार स्व. घनानंद उर्फ़ घन्ना भाई का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक किया गया।
उनके अंतिम संस्कार में सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घन्ना भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दते हुए कहा, गढ़वाली फिल्म हास्य कलाकार घन्ना भाई का हमें यूं छोड़कर परलोक चले जाना अत्यंत ही पीड़ादायक है।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए माँ गंगा से कामना की| इस अवसर पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये स्थानीय विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी, गढ़वाली फिल्म जगत की हस्तियां आदि उपस्थित रहे|