हरिद्वार।  राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन ऋषिकुल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्म मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक मदन कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 7 हजार व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओजस्वी भाषण को वर्चुअल सुना गया तथा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’’सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद कल्पना सैनी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने परसभी को बधाई देते हुए कहा स्वयं को हरिद्वार परिवार का सदस्य मानती हैं तथा हरिद्वार में आकर लगता है कि परिवार के बीच पहुॅच गई हैं।उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में हरिद्वार तथा राज्य ने प्राप्त की उपलब्धियों में सबका

 

सहयोग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहे गये वाक्य ’’तीसरा दशक, उत्तराखण्ड का दशक होगा’’ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साकार कर के दिखाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा, गुरूद्वारे हेतु अवस्थापना एवं सुविधा विकास, रोपवे निर्माण के साथ ही कुमाऊॅ में मानस खण्ड माला के अन्तर्गत जो कार्य हो रहे हैं,उनके परिणाम स्वरूप हम देश-दुनिया में स्थान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा राज्य है जो बार-बार आपदाओं से ग्रस्त होता है। उन्होंने कहा क आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सबसे पहले पहुंचने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी होते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को दिखाते हुए प्रदेश में यूसीसी लागू करने का एतिहासिक कार्य किया है जिससे महिलाओं के अधिकारों की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि राज्य विकास की दिशा में और आगे बढ़ रहा है, गांव तथा शहरों में बुनियादी ढ़ांचे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने जनपद तथा राज्य में विकास को गति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया।


कार्यक्रम अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का केन्द्र बिन्दु हरिद्वार को बनाये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के विकास की मुख्य धारा से पिछड़े व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुॅचे व्यक्ति किसी न किसी योजना से अवश्य लाभांवित हैं। उन्होंने कहा कि देश के लभगभ सारे राज्ये उत्तराखण्ड की तर्ज पर यूसीसी लागू करने की तैयारी कर रहे है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ, अवस्थापना विकास कार्यो, योजनाओ आदि के बो में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा भी अपने-अपने विचार प्रकट किये गये।
इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद हरिद्वार के साथ राज्य के समस्त जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत जन सेवा थीम पर आधारित बहुउददेशीय शिवरों एवं चिकित्सा शिवरों का आयोजन जनपद में दिनांक 30 मार्च तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रत्येक विधानसभा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनपद हरिद्वार द्वारा विगत 3 वर्षों के दौरान जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई उपलब्धियों, कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पी०एम० किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजि० लगभग 01 लाख 30 हजार कष्षकों को 9 किस्तों के माध्यम से लगभग 182 करोड 67 लाख की धनराशि का वितरण किया गया है। उरेडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य योजना के अन्तर्गत जनपद में 9.60 करोड अनुदान वितरित कर 1500 प्लाट स्थापित किये गये। मुख्यमंत्री सौर रोजगार योजना के अन्तर्गत 1600 किलोवॉट के प्लांट स्थापित किये गये। मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के लगभग 01 लाख ग्रामीणो परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 44439.29 मीट्रिक टन खाद्य वितरण कर इस योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद के लगभग 10 लाख लाभार्थियों को रू0 5.00 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड जारी कर दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग.के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षाे के दौरान लगभग 1 लाख 20 हजार बच्चों का रूटीन टीकाकरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 1,10,205 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, 33,298 को विधवा पेंशन एवं 12,886 को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग- इस योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के द्वारा जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान कुल 40591 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं कन्या गौरा योजना के अन्तर्गत लगभग 15 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। विगत ३ वर्षों के दौरान कुल 49 हजार 879 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण तथा लगभग 1 लाख 72 हजार लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति माह पोषहार का वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत वन्दना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में चार खेलों हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी एवं कलेरी पटटू (साउथ इंडिया मार्शल आर्ट) का आयोजन किया। नगर निगम हरिद्वार द्वारा लगभग धनराशि रू० 36.00 करोड़ की लागत से विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्गीकरण, रैन बसेरा, भगत सिंह चौक का सौन्दर्याकरण, सडक,नाली निर्माण, मरम्मत कार्य आदि विकास कार्य कराये गये हैं। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा 150.78 करोड़ की लागत से यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना मद की धनराशि से रू0 65.00 करोड की लागत से हरिद्वार शहर में विभिन्न क्षेत्रों में जैसे-मायापुर में भल्ला इण्टर कॉलेज के पास सिटी स्पोर्ट काम्पलैक्स के जीर्णाेद्वार के साथ-साथ 05 बैडमिंटन कोर्ट, 05 किकेट अभ्यास पिच, 02 लॉन टेनिस कोर्ट, स्क्वास कोर्ट, जिम व फुट सैल, भल्ला स्टेडियम का निर्माण कार्य, लक्सर एवं रूडकी में मिनी स्टेडियम का निर्माण, बास्केट बॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, शंकराचार्य चौक से सिंह द्वार तक कैनाल के किनारे सौंन्दर्गीकरण, वॉकिंग ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक आदि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधाओं का विकास किया गया है। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के उदय ऐप के माध्यम से घर बैठे ही आवासीय भवनों के मानचित्र स्वीकृत कराये जा सकते हैं। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा धनराशि रू० 72.00 करोड की लागत से 05 पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है तथा उत्तराखण्ड के बॉर्डर पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।प्राधिकरण द्वाराइन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 में विभिन्न श्रेणी के 73 आवासीय भूखण्ड, एवं 18 व्यावसायिक भूखण्ड सृजित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आपदा विभाग के द्वारा जनपद हरिद्वार में धनराशि रू0 41.76 करोड़ की लागत से 1549 मरम्मत/पुर्न-निर्माण/बाद सुरक्षा के कार्यों को कराया गया। जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा विगत 03 वर्षों के दौरान धनराशि रू0 11.44 करोड की लागत से 54 कार्य कराये गये जिसमें प्रमुख रूप से हैण्डपम्प मरम्मत, सडक निर्माण कार्य आदि काये गये हैं। भारत सरकार के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा जारी की गयी रैंकिग में पूरे देश में जनपद हरिद्वार ने दो बार (जुलाई 2019, जुलाई 2022) एवं मार्च 2024 में प्रथम रैकिंग प्राप्त की, जिसके तहत जनपद हरिद्वार का धनराशि रू0 23.00 करोड़ की पुरुस्कार राशि प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान कुल 4 हजार 147 स्वयं सहायता समूहों का पुर्नगठन एवं 2 हजार 178 समूहों को रिवालविंग फण्ड का वितरण किया गया जिसमें से 1562 समूहों द्वारा आय अर्जित की जा रही है।उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22145 लखपति दीदी हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान 7373 ग्रामीण क्षेत्र में आवास तथा 4403 शहरी क्षेत्र में आवास निर्मित कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। जल जीवन मिशन- जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान लगभग 1 लाख 35 हजार लाभार्थियों को हर घर नल योजना से जोडकर लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत 715 करोड की धनराशि से जनपद में 369 नवीन पेयजल योजनाएं स्थापित की गई हैं जिससे जनपद के 96 प्रतिशत परिवारों को हर घर नल योजना से आच्छादित कर दिया गया है। पेयजल निगम की नमामि गंगे इकाई द्वारा बाहय सहायातित योजना के अन्तर्गत के०एफ०डब्ल्यू० जर्मन बैंक योजना से रू0 550.00 करोड़ लाख की लागत से हरिद्वार शहर जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। पेयजल निगम द्वारा रू0 4.50 करोड़ की लागत से 250 हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं 4300 हैण्डपम्पों की मरम्मत का कार्य किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत धनराशि रु० 15.10 करोड़ की लागत से 182 योजनाओं का निर्माण कार्य कराया गया। राज्य सैक्टर के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 145.28 करोड़ की लागत से 221 योजनाओं का निर्माण कार्य किया गया। केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत रू0 10.56 करोड़ की लागत से योजनाओं का निर्माण कार्य कराया गया। पंचातीराज विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत विगत 03 तीन वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में रू० 32.51 करोड़ की लागत से 523 योजनाओं का निर्माण कार्य किया गया। वन विभाग- इस योजनान्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान वृक्षारोपण (सार्वजनिक एवं वन भूमि पर) के अन्तर्गत लगभग 3800 हैक्टेयर भूमि पर लगभग 22 लाख पौधों को रोपित किया गया। सिंचाई विभाग द्वारा धनराशि रू0 18.90 करोड़ की लागत से 243 गूलों का निर्माण एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य कराया गया तथा धनराशि रू0 22.12 करोड़ की लागत से 03 योजनाओं का निर्माण कार्य किया गया जिसमें से भगवानपुर जल निकासी योजना प्रमुख है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत एन०यू०एल०एम० के अन्तर्गत 182 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया तथा 256 लाभार्थियों को स्वरोजगार ऋण से लाभान्वित किया गया। सिंचाई/लघु सिंचाई/नलकूप विगत 3 वर्षों के दौरान कृषि सिंचाई के लिए सिंचन क्षमता में वृद्धि करते हुए कुल 250 नलकूपों के माध्यम से लगभग 1825 हैक्ट० निजि क्षेत्र को सिंचित किया गया। लघु सिंचाई विभाग द्वारा पी०एम० कुसुम योजना के अन्तर्गत 120 सौलर पम्प स्थापित किये गये है।
उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों के दौरान जनपद हरिद्वार द्वारा सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति के लिये सभी अधिकारी/कर्मचारियों, सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य के द्वारा जिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने सभी के सहयोग के लिये बहुत-बहुत आभार एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि जनपद हरिद्वार भविष्य में भी इसी प्रकार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बहादर पुर जटट को जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा आर्यन एग्रो स्वायत्त सहकारिता समिति को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन के योजना के अन्तर्गत 8.58 लाख रूपये की सब्सिडी का चैक प्रदान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा बागवानी योजनान्तर्गत दो किसानों को 75-75 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। सहकारिता विभाग द्वारा समय सिंह को डीडी किसान कल्याण योजना में 1 लाख 50 हजार, बिरमी देवी को 1 लाख, सोनी को 1 लाख 60 हजार तथा सेवा राम को 3 लाख रूपये का चैक दिया गया। पशुपालन विभाग द्वारा दो लाभार्थियों को 26000 रूपये के चैक, मत्स्य विभाग द्वारा अक्षय कुमार को सीएम मत्स्य सम्पदा योजना में 1.8750 लाख रूपये तथा खलील को 3.30 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 15 व्यक्तियों को 52.50 लाख रूपये के चैक वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 व्यक्तियों को अटल आवास योजनान्तर्गत 3.20 लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये। एक दिव्यांग व्यक्ति को बैशाखी तथा एक को व्हील चेयर प्रदान की गई। श्रम विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को पुत्री विवाह उपरान्त 51-51 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये तथा 10 व्यक्तियों को कंबल, छाता व सैनेटरी नैपकिन प्रदान की गई। डेयरी विभाग द्वारा 5 समितियों को एनसीडीसी योजनान्तर्गत 2-2 दुधारू पशु क्रय हेतु 1.60-1.60 लाख रूपये के कुल 8 लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये। खेल विभाग द्वारा सीएम उदयीमान खिलाड़ी योजनान्तर्गत 4 लाभार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति के 1500-1500 के चैक प्रदान किये गये। उद्योग विभाग द्वारा 6 व्यक्तियों एवं ईकाईयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल, विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ.मधु सिंह, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,संदीप गोयल तथाललित अग्रवाल,आशु चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार ,एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सीएमओ डॉ.आरके सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, सीईओ केके गुप्ता, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ,जीएम सिडकुल उत्तम कुमार तिवारी,ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार,एपीडी नलिनीत घिल्डियाल ,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सरिता पॉवर ,बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,बीडीओ मानस मित्तल,तहसीलदार प्रियंका रानी,एलडीएम संजय संत, संजय सक्सेना, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया अन्य अधिकारी व जनसमूह उपस्थित था।

By Shashi Sharma

Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, he provided his strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got his pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of his pen. Delivered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *