गुजरात से आई पर्यटक महिला ऋषिकेश- लक्ष्मणझूला के पास गंगा में डूबी।
मस्तराम घाट पर महिला की तलाश में SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन।
आज 1 अगस्त 2023 लक्ष्मणझूला के पास मस्तराम घाट पर गुजरात की महिला स्नान करते समय गंगा नदी में डूब गई।
आज सुबह मस्तराम घाट पर नहाते हुए नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर, निवासी अहमदाबाद गुजरात, के गंगा में डूबने की सूचना सिटी कंट्रोल रूम, ऋषिकेश द्वारा SDRF को दी गई।
इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सचिन रावत के निर्देशन में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF को मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाली महिला नीलू पत्नी रमेश भाई ठक्कर यात्री अपने परिवार के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आयी हुई थी जहाँ मस्तराम घाट पर नहाते समय पानी की तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गई।
SDRF टीम द्वारा महिला को ढूंढने के लिए घटनास्थल के आसपास के सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी महिला का कोई पता नहीं चला है,खोज जारी है।