हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान से भी लगभग एक मीटर ऊपर।

River Ganga in Haridwar is also about one meter above the danger mark.

.

हरिद्वार के कई ग्रामीण इलाकों में घुसा पानी, फसल बरबाद, जिलाधिकारी निकले निरिक्षण पर।

 

Ganga,above the danger mark,बीती रात आठ बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार चेतावनी के निशान के आजू-बाजू ही घूमते हुए 292.80 मीटर पर बह रहा था, लेकिन अचानक सुबह चार बजे से गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल को पार कर खतरे के निशान Danger level- 294.00mtr से भी लगभग एक मीटर ऊपर Ganga river level spr no-7- 294.95mtr. पर पहुंच गया।पिछली पूरी रात से पूरे राज्य में भीषण वर्षा लगातार जारी है।

हरिद्वार में पिछले 24 घंटों में 139.0 mm वर्षा रिकार्ड की गई है Roorkee में 19 mmBhagwanpur में 25 mm,Laksar में 15 mmऔर Roshanabad में 45 mm वर्षा रिकार्ड की गई है।

हरिद्वार में अभी सुबह दस बजे तक भी गंगा नदी खतरे के निशान से लगातार लगभग एक मीटर ऊपर बह रही है। धनौरी में रतमऊ, और रुड़की में सलोनी नदी उफान पर है।अभी नुकसान की तस्वीरें साफ होना, सामने आना बाकी हैं

कुछ जगहों से लोगों ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की है जो नुकसान का आकलन करने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *