हरिद्वार में गूंज रही है पंचपुरी के राजा की जयकार

ऋषिकुल मैदान में गणपति दर्शन पूजन को बडी संख्या में पहुंच रहे हैं ‌लोग

कलाकारों का लगा मजमा,अब तक कई कलाकार राष्ट्रीय मंचों पर पहुंचे।

हरिद्वार में गणपति सेवा संघ द्वारा पिछले 33वर्षों से हर वर्ष, ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में चल रहे गणपति महोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार को गणपति बप्पा की पूजा अर्चना पूर्व राज्य मंत्री डॉ संजय पालीवाल पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी पूर्व विधायक संजय गुप्ता शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर ,कमल बृजवासी मनोज, बिट्टू पालीवाल ,अमन गर्ग ,राहुल शर्मा मधुसूदन गौरव सचदेवा, सनी सक्सेना ,मयूर उप्रेती ,दिव्यांश सकलानी ,जितेंद्र गुप्ता ,आशु वर्मा ,राजीव शर्मा आदि ने की।

हरिद्वार में गूंज रही है पंचपुरी के राजा की जयकार
हरिद्वार में गूंज रही है पंचपुरी के राजा की जयकार
हरिद्वार में गूंज रही है पंचपुरी के राजा की जयकार
हरिद्वार में गूंज रही है पंचपुरी के राजा की जयकार

संजय पालीवाल ने कहा 33 वर्ष तक किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम को जोड़कर रखना गणपति सेवा संघ व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं

प्रदीप चौधरी ने कहा ऐसे आयोजनों से बाल प्रतिभाओं को बल मिलता है राजीव पराशर ने कहा यह आयोजन बाल कलाकारों को अवसर प्रदान करने वाला एक निशुल्क एकमात्र मंच है इससे प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समूहों में आज *-संजना डांस ग्रुप में* -वैश्णवी ,आयशा ,शैलजा सानिया ,मालविका, सोनिया *बंटी डांस ग्रुप में* -उन्नति शिवांश लक्ष्य कृष्णा प्राजंलि सौम्या दृश्य अक्षत संस्कृति वैष्णवी एक्स वाई जैड ग्रुप, ऑल इन वन अकादमी, एकल नृत्य में -ज्योति पायल अर्चना कुमकुम सृष्टि अंकित इशिता और हुई अंशु आदि।

*गणपति सेवा संघ* सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ हर वर्ष नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराता है कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में उदित राणा ,संजना शर्मा, करिश्मा इनका अंतिम दिन निर्णय मान्य होता है।

आयोजक मंडल में अशोक पाराशर ,पंकज अरोड़ा दीपक ओबेरॉय ,विजय भंडारी मनोज शुक्ला ओम प्रकाश माटा आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed