हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया, नगीना का हिस्ट्रीशीटर 3 अन्तर्राज्यीय शातिर चोर सहित गिरफ्तार।

ट्रक और बस बैटरी चोरी का खुलासा

थाना नगीना के हिस्ट्री शीटर, हुकम सिंह सहित बिजनौर के कई थानों से हत्या ,लूट, चोरी के मामलों में जेल जा चुके शातिर अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।

पकड़े गए अपराधियों की लम्बी हिस्ट्री लिस्ट बताई जा रही है, अभियुक्तों के खिलाफ बिजनौर के कई थानों में हत्या, गैंगस्टर, लूट व चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

थाना श्यामपुर में दून स्टार पब्लिक स्कूल श्यामपुर के प्रधानाचार्य देवी दत्त जोशी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 10 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोरों ने स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर सामान तथा गाड़ी की बटरियां आदि चोरी कर ली हैं। शिकायत के आधार पर थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
दर्ज मुकदमे के घटनाक्रम एवं पूर्व में हुई चोरियों के खुलासे के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने लगातार श्यामपुर व थाना क्षेत्र से सटे बिजनौर (उ0प्र0) के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिले अहम साक्ष्यों की मदद से घटना में सम्मिलित तीन चोरों को चोरी के माल सहित तथा चोरों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन छोटा हाथी के साथ दबोचा।

सघनता से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि तीनों अभियुक्त बिजनौर के कई थानों से हत्या ,लूट, चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं तथा पिछले माह कोतवाली लक्सर से भी चोरी के मामले में जेल गए थे। अभियुक्त हुकम सिंह थाना नगीना का गैंगस्टर तथा हिस्ट्री सीटर भी है। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

श्यामपुर पुलिस की कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने श्यामपुर पुलिस की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया है

पकडे गये अपराधी, रात के अंधेरे में स्कूल और घर के अंदर से सामान और ट्रकों की बैटरी चोरी करते थे,

पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की बैटरी व अन्य समान किया बरामद समान में
1.8 बैटरियां (बस,ट्रक, इनवर्टर की)
2.इनवर्टर -1
3.स्टेपनी/टायर -1
4.ड्रिल मशीन -1
5 .एलईडी -1
6. हुक्का -1
7. वाहन छोटा हाथी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए अभियुक्त,1- मनोज राठौर पुत्र अशोक राठौड़ निवासी हरवंश वाला थाना बाडापुर जिला बिजनौर, 2. हुकुम सिंह पुत्र रामस्वरूप सैनी निवासी नंदपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
3. अब्दुल कादिर पुत्र अली हुसैन निवासी कस्बा बढ़ापुर थाना बडापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफतार किया गया है
इस गिरोह के अभियुक्तों का लम्बा आपराधिक इतिहास है,1. मु अ स 212/19धारा,394/302/411/504भादवि थाना धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
2. मु अ स 61/19 /19 धारा 457/380 भादवि थाना नगीना। जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
3. मु अ स 223 /19 धारा 4/25 भादवि थाना धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
4. मु अ स 430/19 धारा 3(i) गैंगस्टर अधि थाना धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
5. मु अ स 525/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना लक्सर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश।
*अभियुक्त गणों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों पर पंजीकृत अन्य अभियोगों की जानकारी कर आपराधिक इतिहास तस्दीक किया जा रहा है।*

अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में 01. थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल 02. उ0नि0 शशि भूषण जोशी
03. उप. नि.विनय मोहन द्विवेदी
04. हेड कांस्टेबल अनिल कुमार
05. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह
06. कांस्टेबल रमेश सिंहp

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *