lawyer got angry, वकील साहब को आया गुस्सा, डीएम को भेजा कानूनी नोटिस।

The lawyer got angry, sent a legal notice to the DM.

तीन दिन में गढ्ढे भरो नहीं तो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा।

साथी वकील गम्भीर रूप से घायल,हायर सेंटर रैफर

 


lawyer got angry, घटना क्रम के अनुसार, 16 अगस्त में जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम कपिल बीएचएल के सामने फाउंड्री गेट के पास सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण उसमें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उसी समय पीछे से आ रहे पुलिस कर्मचारियों ने घायल अवस्था में अधिवक्ता को सिटी हॉस्पिटल भिजवाया और प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिवार जनों को सूचित किया।

घायल अधिवक्ता घनश्याम कपिल को उनके परिजनों ने चंडीगढ़ इलाज के लिए भेजा है।

lawyer got angry,इस गम्भीर घटना से नाराज़ एडवोकेट अरुण भदौरिया ने जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल को सड़कों के गढ्ढों के लिए उत्तरदाई बताते हुए,स्वयं कानूनी नोटिस भेजा है।

नोटिस में शहर भर के कई बडे गढ्ढों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद हरिद्वार में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं और उनका रोशनाबाद कोर्ट में अपने वाहन से रोज आना होता है और रास्ते में आईटीआई जगजीतपुर के सामने रोड कटिंग जो नित्य प्रतिदिन गड्ढा बनता जा रहा है इसके अलावा संत महेंद्र सिंह रोड, दिव्य योग मंदिर वाली पुलिया जिसमें काफी गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं रानीपुर मोड़ से कचहरी रोशनाबाद तक ,भैरव मंदिर वाली गली से निर्मल आश्रम तक, प्रेम नगर वाले फ्लाईओवर के नीचे, मातृछाया हॉस्पिटल के सामने ,भगत सिंह चौक रेलवे लाइन के नीचे , भेल सेक्टर 1से सेक्टर 2 तक , चिन्मय डिग्री कॉलेज का चौराहा जिसमें काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं इन सड़कों पर रोज अधिकारियों का और बाहर से आने वाले लोगों का और जिलाधिकारी हरिद्वार का आना जाना लगा रहता है जो इन सड़कों से गुजरते हैं।

और इसी संदर्भ में कमल भदौरिया एलएलबी के छात्र ने भी जिलाधिकारी हरिद्वार को 26 जुलाई 2023 में एक पत्र लिखकर कि चिन्मय डिग्री कॉलेज से रोशनाबाद कचहरी चौराहे तक सड़क को ठीक करवाए जाने के संबंध में पत्र देने की बाबत याद दिलाया गया।lawyer got angry,

यह भी बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पत्र प्राप्त हो जाने के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि माननीय उच्च न्यायालय केरल व उत्तराखंड द्वारा भी आदेश पारित किया हुआ है सड़क पर गड्ढों से हुए हादसे को लेकर कलेक्टर ही जिम्मेदार होंगे परंतु जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कोई भी आदेश व सड़क का टूटा होने की जानकारी मिलने के बावजूद इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया

जिसका रिजल्ट घनश्याम कपिल की दुर्घटना का रिजल्ट सामने आया है नोटिस में 3 दिन के भीतर भीतर उपरोक्त स्थानों के अलावा समस्त सड़कों के गड्ढों को भरे जाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए कहा गया है और यदि वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम कपिल के साथ जिला अधिकारी की लापरवाही के कारण जो दुर्घटना हुई हैlawyer got angry,

उसमें यदि अनहोनी होती है तो उस संबंध में भी जिलाधिकारी से तुरंत स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों ना आप के विरुद्ध संबंधित न्यायालय में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया जाए और इलाज में होने वाले खर्च भी आपसे वसूल जिलाधिकारी से वसूल किया जाए नोटिस तत्काल भेज दिया गया है और 3 दिन के भीतर भीतर कार्रवाई अपेक्षित की मांग की गई है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को गड्ढा भरे जाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें नोटिस कानूनी भेजा गया है,lawyer got angry,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *