हरिद्वार गीता भवन में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
हरिद्वार के प्रमुख भगवान विष्णु के मन्दिर गीता भवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गीता भवन के पुजारी शास्त्री का कहना है कि भगवान के जन्म के समय सम्पूर्ण ग्रह नश्रत्र आज ही मौजूद हैं जो कल जन्म के समय उपस्थित नहीं होंगे, उन्होंने कहा कृष्ण जन्माष्टमी के सभी संयोंग एक समय पर उपस्थित होने का सौभाग्य बडा अवसर है जो कल यानि 7 सितंबर को नहीं मिलेगा इसलिए गीता भवन में आज ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है।

6 सितम्बर की रात ठीक 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, पूजन अर्चन आरती भोग प्रसाद का वितरण किया गया, भगवान का प्रिय माखन मिश्री का प्रसाद फल और मिष्ठान के साथ ग्रहण कर सभी श्रद्धालुओं ने भग्वान के जन्म की शुभकामनाएं एक दूसरे को दीं और व्रत का पारण किया।