हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान के निकट पहुंची।

हरिद्वार जनपद के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

hazard,Ganga river reached near
the danger mark in Haridwar.

  Hazard,हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी का लेवल पार कर खतरे के निशान को छू रही है।

आज 10अगस्त को हरिद्वार सहित पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से गंगा का जलस्तर गम्भीर स्थिती की ओर बढ चला है।
आज सुबह पांच बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान 293मीटर को पार कर 293.60 मीटर पर पहुंच गया, हालांकि सुबह छः बजे जलस्तर दस सेंटीमीटर नीचे आ कर 293.50 मीटर पर बह रहा है।
बीती रात से ही आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है,देर रात वर्षा की स्थिति को देखते हुए, जनपद हरिद्वार के तमाम स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए एक दिन 10अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया गया था।
फिलहाल लगातार हो रही बारिश से स्थिती चिंता जनक बनी हुई है, और साथ ही जनपद के निचले क्षेत्रों में सैलाब और जलभराव का खतरा बना हुआ है।

अभी-अभी राहत भरी खबर आई है गंगा का जलस्तर कम हो कर खतरे के निशान से नीचे आ गया है।इस समय सुबह
आठ बजे गंगा का जलस्तर 293.15मीटर तक नीचे आ गया है, हालांकि चेतावनी के निशान 293मीटर से अभी भी उपर चल रहा है।
Date-10.8.2023
Time-8.0am
Ganga river level spr no-7- 293.15mtr.
Discharge-
U/S-208111cs
D/S-201110cs
Warning level-293.00mtr
Danger level- 294.00mtr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *