सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग में पहाड़ से वाहन पर गिरा भारी मलबा,चालक की मौत
Heavy debris fell on the vehicle from the mountain in Sonprayag, Rudraprayag, the driver died
SDRF ने मलबे से निकाला वाहन चालक का शव
केदारनाथ धाम सोनप्रयाग के मार्ग पर सटल पुल के पास आज देर शाम एक सड़क पर खड़े वाहन पर अचानक पहाड़ से भारी मलबा आ कर गिरा।
घटना के समय वाहन चालक वाहन के अंदर ही मौजूद था, बहुत भारी मात्रा में मलबा गिरने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जनपद रुद्रप्रयाग के थाना सोनप्रयाग द्वारा मिली घटना की सूचना पर SDRFकी टीम सोनप्रयाग पोस्ट के एस आई देवेंद्र सिंह के साथ तुरंत घटना स्थल सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ मार्ग पर सटल पुल के पास घटना स्थल पर पहुंच गई।
SDRF रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर मौके पर एक वाहन (UK13 TA 0508)जो की सड़क के किनारे खड़ा हुआ था जिसमें वाहन चालक अंदर ही मौजूद था लेकिन अचानक पहाड़ी से वाहन पर मलबा गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मृत्यु हो गयी थी।
वाहन संख्या UK13 TA 0508 का वाहन चालक अनिल उम्र 47 वर्ष रुद्र प्रयाग के बडेत का रहने वाला है।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त वाहन में से चालक का शव बाहर निकालकर जिला रुद्रप्रयाग की पुलिस के सुपर्द किया गया।