अभिभावक और शिक्षक मिलकर चलें तो छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा।
If parents and teachers work together, the future of the students will be bright
तीन दिवसीय अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षकों का नई शिक्षा नीति, नवचार, कृत्रिम उत्कृष्टता एजुकेशन का सम्मेलन संपन्न हुआ|
एशियन स्कूल के संस्थापक चेयरमैन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा स्वामी वीरेंद्रानन्द ने C.B.S.E बोर्ड व N.C.E.R.T पाठ्यक्रम को विस्तार से अवगत कराया तथा
दिन प्रतिदिन सीबीएसई बोर्ड के रूल रेगुलेशन और पाठ्यक्रम में जो परिवर्तन होता है इसका भी अभिभावकों को C.B.S.E के App के बारे में बताया| अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।