योग गुरु बाबा रामदेवयोग गुरु बाबा रामदेव

india planted,भारत ने चांद के साउथ पोल पर तिरंगा गाड़ दिया है।

विक्रम का पराक्रम पूरी दुनिया ने देख लिया है : स्वामी रामदेव

शांति कुंज प्रमुख डॉक्टर प्रणव पाण्ड्य ने वैज्ञानिकों को बधाई दी |

India planted the tricolor on the south pole of the moon.
The whole world has seen Vikram's might: Swami Ramdev

india planted ,भारतीय चंद्रयान के सफलतापूर्वक चांद पर लैंड करने के बाद, गंगा की पुण्य नगरी हरिद्वार से साधु संतों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई है, चारों तरफ प्रज्ञान के सफल चंद्रमा की धरती पर उतरने को लेकर प्रसन्नता का माहौल है|

योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बयान जारी करते हुए कहा,भारत के वैज्ञानिकों की मेधाशक्ति का लोहा पूरी दुनियां मान चुकी है, चंद्रयान की सफलता का भारत के विश्व की महाशक्ति बनने में बहुत बड़ा कदम है,india planted

आज का दिन भारत के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा,शौर्य और स्वाभिमान का दिवस है।

आज सभी देशवासियों के लिए संकल्प का दिन है, आइये संकल्प लें कि हम कृषि से लेकर,शिक्षा, स्वास्थ,अनुसंधान आदि के क्षेत्रों में अपने हिस्से की जिम्मेदारी अखंड प्रचंड पुरुषार्थ के साथ निभाएंगे।

इस अभियान की कीमत केवल 600 करोड नहीं, बल्कि भारत के वैज्ञानिकों की मेधा-प्रज्ञा अमूल्य है, इस सफलता का मूल्यांकन लाखों करोड़ों में है।

शांति कुंज  प्रमुख डाक्टर  प्रणव पाण्ड्य
शांति कुंज प्रमुख डाक्टर प्रणव पाण्ड्य

संपूर्ण वैज्ञानिकों की टीम का पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन।

अखिल विश्व गायत्री परिवारगायत्री तीर्थ शांतिकुंज, के प्रमुख डाक्टर प्रणव पण्ड्या ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते कहा चंद्रयान-३ चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग में जुटे इसरो के समस्त वैज्ञानिकों को खूब खूब बधाई। सामूहिक प्रयास का ऐतिहासिक सफलता। ऐसे ही सामूहिक प्रयास से हम पुनः विश्वगुरु की आसंदी तक पहुंच पायेंगे।,india planted

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *