कांवड़ मेला नजदीक, सक्रिय हुए नशे के कारोबारी
Kanwar Mela is near, drug dealers became active
दस किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद में अवैध नशे की रोकथाम के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं जनपद हरिद्वार में नशाखोरों और नशे के व्यवसायियों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
15 जून को सिडकुल पुलिस द्वारा आईपी-2 कॉलोनी के पास से एक व्यक्ति शंकर प्रसाद उर्फ शंकर सैनी पुत्र ब्रह्मदेव उम्र 55 वर्ष और दूसरा सरोज यादव पुत्र नीरेखन यादव उम्र 45 वर्ष निवासीगण ग्राम रसोली थाना पानापुर जिला छपरा बिहार हाल पत्ता रफतपुरा मोहल्ला नियर हाश्मी डिग्री कालेज थाना देहात जिला अमरोहा उतरप्रदेश को क्रमशः पांच किलो, पांच सौ ग्राम एवं चार किलो पांच सौ ग्राम कुल दस किलो अवैध गांजा के साथ धर दबोचा।
कारवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरिक्षक शहजाद अली
उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया,कांस्टेबल 1266 लखन,कांस्टेबल 685 गजेन्द्र शामिल थे।
नशे की एक बड़ी खेप को पुलिस ने नगर में खपने से बचा लिया, हरिद्वार एसपी ने नशे के कारोबारियों के काम करने के तरीकों का खुलासा करते हुए क्या कहा देखें वीडियो:-