कांवड मेला 2023 की संवेदनशीलता को देखते हुए,अनुभवी पुलिस कर्मी सम्भालेंगे मोर्चा

Considering the sensitivity of the Kanwad fair 2023, experienced police personnel will lead the front

जरुरी होने पर कांवड मेले के सुपर जोन,जोन और सैक्टरों की संख्या बढाई जा सकती है।

कांवड मेले की तैयारीयों को लेकर हरिद्वार के एसएसपी ने कांवड़ मेला के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ अब तक की गई पुलिस व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश
दिए।

कांवड़ मेले के प्रत्येक महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर अनुभवी और स्थनीय जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयों की नियुक्ती की जायेगी जिन्होंने पूर्व में भी कांवड़ मेला ड्यूटी में अपना सफल योगदान दिया हो साथ ही क्षेत्र की जानकारी भी हो l

एसएसपी अजय सिंह ने कहा आवश्यकता के अनुसार, यदि जरूरत समझी जाती है तो, कांवड मेला क्षेत्र के कुछ जोन और सेक्टरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।

कांवड़ मेले के प्रत्येक सुपर जोन /जोन और सेक्टर मैं उचित आवश्यकता के अनुसार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लगाये जायेंगे

कांवड़ मेले में गैर जनपदों से आने वाले फोर्स के साथ महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर जनपद का पुलिस बल भी अवश्य नियुक्त किया जाएंगे।

कांवड़ मेला क्षेत्र में यातायात मार्ग एवं पार्किंग स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं बैरियर्स की संख्या पर्याप्त मात्रा में रखा जाए जिससे की यातायात व्यवस्था यातायात प्लान के अनुसार लागू रह सके।

कांवड मेले के लिए शहर एवं देहात क्षेत्र में जो कैमरे लगाए गए हैं उन्हें चेक किया जाए जो कार्यशील नहीं है उन्हें तत्काल सही करके कार्यशील दशा में रखा जाएl

मेला क्षेत्र में क्षपुलिस अधीक्षक नगर और देहात कल तक एक बार पुनः मेला क्षेत्र के ड्यूटी पॉइंट को चिन्हित कर लें, अगर कोई अधिक महत्वपूर्ण स्थान ड्यूटी हेतु चयनित किया जाना है तो उसकी सूचना तत्काल मेला कंट्रोल को दे जिससे कि उक्त स्थान पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जा सके l

मेला क्षेत्र के तमाम जोन एवं सेक्टरों में आवश्यकतानुसार रिजर्व के रूप में पुलिस फोर्स को अवश्य रखा जाए l

कांवड़ के रूट के थानों पर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी रिजर्व में रखा जाए जिसमें संबंधित क्षेत्राधिकारी समय रहते हुए समीक्षा कर मेला कंट्रोल को अवगत करा देंगे l

पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स को जनपद में आगमन करते ही उचित और महत्वपूर्ण स्थानों पर कैंप करवाया जाए l

कांवड़ मेले के दौरान एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस बल के वेलफेयर अधिकारी के तौर पर co सिटी को नियुक्त किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *