Kanwar Mela,शारदीय कांवड़ मेले की व्यवस्था परखने को हरिद्वार एसएसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण
Kanwar Mela,Haridwar SSP visited the area to check the arrangements of Shardiya Kanwar Mela.
ग्राउंड जीरो पर परखी व्यवस्थाएं, मातहतो को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कंट्रोल रूम से 24 घंटे मेला क्षेत्र में cctv के माध्यम से होगी निगरानी
Kanwar Mela, हरिद्वार में कांवड मेल के चलते आज 5 मार्च 24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार नेअन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कावड़ मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

चंडीचौक सहित मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को शारदीय कावड़ मेला को सकुशल संपन्न करने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने कंट्रोल रूम में आकर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मेला क्षेत्र हर की पैड़ी / यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात एवं क्षेत्राधिकारी नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।