Kartik Purnima, कार्तिक पूर्णिमा से पहले मनसा देवी मंदिर परिसर में बनाया गया एक बैड का इमरजेंसी रुम और स्थाई पुलिस चौकी।
Kartik Purnima, A one-bed emergency room and a permanent police post were built in the Mansa Devi temple complex before Kartik Purnima.
जिलाधिकारी ने लिया कार्तिक पूर्णिमा स्नान की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, किया पैदल भ्रमण विशेष कार्य योजना के निर्देश।
मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र का हो भव्य सौन्दर्यकरण, कटाव रोकने के लिए गुणवत्तायुक्त हों निर्माण- डीएम
Kartik Purnima, हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मनसा देवी मन्दिर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर मां मनसा देवी मन्दिर में, सौन्दर्यकरण, सुरक्षा कार्यों तथा मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए चल रहे निमार्ण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिये कि मां मनसा देवी मन्दिर परिसर में बन रही स्थायी चौकी को कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व संचालित करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आने वाले संभावित श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर भीड़ प्रबन्धन योजना बनाकर कार्य करने, भीड़ अधिक बढ़ने पर केवल मुख्य मन्दिर ही खुला रखने, श्रद्धालुओं का आवागम सुचारू रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने पुलिस एवं सुरक्षा टीम को ब्रीफ करने के निर्देश सब इन्सपेक्टर हाकम सिहं तोमर को दिये। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
उन्होंने राम प्रसाद गली, रोपवे प्रवेश द्वार सहित सभी भीड़ संभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से 2 नवम्बर से 06 नवम्बर तक विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को रोकने के निर्देश दिये।
उन्होंने भीड़ नियंत्रण हेतु मनसा देवी पुलिस, नगर कोतवाली, मन्दिर ट्रस्ट और रोपवे प्रबन्धक को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मन्दिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर रोपवे का संचालन रोकने के निर्देश दिये।
*डीएम ने किया मां मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण।*
उन्होंने मां मनसा देवी पहाडी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से किये जाये, निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या लापरवाही न बरतें बल्कि निर्माण कार्य को पूरे धैर्य के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मां मनसा देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्य में पूरी सावधानी बरती जाये। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए 2 नवम्बर से 6 नवम्बर तक निर्माण कार्य बन्द रखने तथा निर्माण सामग्री को भी रास्ते से हटाने एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत बनाये गये चिकित्सा कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष में लगाए गए ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा बेड पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीएमओ के मार्गदर्शन में चिकित्सा कक्ष के अन्दर सभी आवश्यक दवाएं एवं उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मां मनसा देवी का सौन्दर्यकरण व पहाड़ी क्षेत्र के संरक्षण एवं पहाड़ी के कटाव रोकना धार्मिक दृष्टिकोण के साथ ही धार्मिक पर्यटन एवं पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मनसा देवी मन्दिर का कायाकल्प हो, सौन्दर्यकरण कार्य मां मनसा देवी के दिव्य रूप के अनुरूप ही भव्यरूप से किया जाये।
उन्होंने मन्दिर परिसर में धार्मिक पोस्टर लगाने तथा व्यक्तिगत व्यक्तियों के पोस्टर हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान हों। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण से पूर्व काशीपुरा कालोनी बाजार तथा रापवे के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान राजगिरी महाराज, रोपवे जीएम मनोज डोभाल, उप निरीक्षक हाकम सिंह, भरत सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई हाकम कुमार, अपर सहायक अभियन्ता अर कुमार, जेई अभिषेक कुमार सहित नमन शर्मा, महेश दूबे, संतोष कुमार द्वारिका मिश्रा आदि उपस्थित थे।