Karwachauth, करवा चौथ का व्रत पूजन कर सुहागन स्त्रियों ने आजीवन सुहाग और सौम्य की कामना की।
Karwachauth: By observing the fast and worshipping Karwa Chauth, married women wished for a lifelong marital bliss and happiness.
Karwachauth, सुहाग और सौम्य के पर्व करवा चौथ पर आज हरिद्वार में बड़े उल्लास और उत्साह। के साथ महिलाओं ने करवाचौथ व्रत का सामूहिक पूजन कर अपने सौभाग्य वती रहने की प्रार्थना कार्तिक चौथ माता से की।
सुंदर और लुभावने पारम्परिक वेशभूषा में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ व्रत कथा सुनने के साथ ही करवा घुमाने की रीत का अनुपालन किया।



नवविवाहिताओं ने करवा चौथ पूजन के बाद अपने बड़ों के चरण स्पर्श कर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
करवा चौथ की पारम्परिक कथा के बाद महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी।