Kedarnath, गौरीकुंड भूस्खलन घटना में अभी तक लापता है दस से ग्यारह लोग।
प्रदेश के तमाम आपदा सुरक्षा बल,पुलिस,जल पुलिस, अग्निशमन विभाग सर्चिंग में जुटा,ड्रोन भी शामिल।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सर्चिंग का दायरा बढ़ाया, हरिद्वार तक होगी तलाश।
Kedarnath,केदारनाथ गौरीकुंड में 3और4 अगस्त 2023 की रात में यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड डाटपुलिया के समीप हुए भू-स्खलन के कारण लापता व्यक्तियों का सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन निरन्तर जारी है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन विभाग, जिला पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन इकाई के द्वारा अभी भी निरन्तर सर्च अभियान चलाया जा रहा है,Kedarnath
बता दें कि Kedarnath,घटना में कुल बारह से तेरह लोगों के बह जाने की सूचना थी और घटना के बाद से चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक केवल तीन शव ही बरामद किये जा सके हैं, जबकि तमाम इलाकों में वृहद सर्चिंग आपरेशन लगातार जारी है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅक्टर विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के कोतवाली सोनप्रयाग, थाना गुप्तकाशी, थाना ऊखीमठ, थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा जल पुलिस के साथ मंदाकिनी नदी के किनारों पर व कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम से लेकर रुद्रप्रयाग जनपद की सीमा के अन्दर नदी किनारे सर्चिंग की जा रही है।
Kedarnath,नदी किनारे के ऐसे स्थल जहाँ पर पहुँच आसान नहीं है, ड्रोन की सहायता से तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त सरहदी जनपदों के डैम क्षेत्र सहित हरिद्वार तक सर्चिंग किये जाने का आग्रह किया गया है, Kedarnath