Kedarnath,रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन से हुआ हादसा 13 श्रद्धालु लापता।
मलबे में दबने वालों में बच्चे भी शामिल, दो खोके बहे।
SDRF रात भर से सर्च पर, कमांडेंट के निर्देशन में चल रहा सर्च अभियान।
अभी भी घटना स्थल पर बारिश और भूस्खलन जारी
Kedarnath,3 अगस्त 2023 की देर रात्रि उत्तराखंड केदारनाथ के नीचे गौरी कुंड में अचानक हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आ कर 12-13 लोगों के नीचे नदी में बह जाने अथवा भारी मलबे के नीचे दबे होने की आंशका है।
सूचना मिलते ही रात भर से मौके पर मौजूद रह कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
SDRF के अनुसार रात को सूचना प्राप्त हुई कि गौरीकुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन हो रहा है जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है, Kedarnath
सूचना पर कमांडेंट SDRF मणिकांत मिश्रा,के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम रात के घनघोर अंधेरे में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
SDRF द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु लगातार बारिश व पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।
Kedarnath,आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व NDRF के साथ मिलकर घटनास्थल व आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त SDRF की एक अन्य टीम द्वारा कुंड बैराज में भी सर्चिंग की जा रही है।
आसपास के लोगों द्वारा उक्त घटना में 12-13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गयी है। जानकारी अभी स्पष्ट नही है, स्पष्ट जानकारी मिलते ही अपडेट किया जाएगा।
Kedarnath,बताया जा रहा है कि तेरह श्रद्धालुओं के साथ ही घटना स्थल पर बने दो ढाबे नुमा खोके भी मलबे में दब गये हैं तमाम कोशिशों के बाद भी अभी रेस्क्यू ऑपरेशन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा क्योंकि मौके पर अभी लगातार भूस्खलन जारी है,Kedarnath
देखें विडियो:-