Kedarnath’s Panchmukhi Doli, केदारनाथ की पंचमुखी डोली, केदारनाथ धाम के लिए रवाना, 10 मई को खुल जायेंगे कपाट।
Kedarnath’s Panchmukhi Doli, leaves for Kedarnath Dham, the doors will open on May 10.
भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशक से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयंसेवक एवं हक-हकूकधारी नंगे पांव पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं।
Kedarnath’s Panchmukhi Doli, भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज प्रात: 8.30 बजे तीसरे पड़ाव गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची। 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा और 8 मई को देर शाम पंचमुखी डोली गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुंची थी,Kedarnath’s Panchmukhi Doli,
उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे हैं। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशक से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयंसेवक एवं हक-हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं।
Kedarnath’s Panchmukhi Doli, आज पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान के समय श्रद्धालुओं तथा गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश- विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।,
Kedarnath’s Panchmukhi Doli